
******************”””
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आगामी दिनों में संपन्न होने वाले त्यौहारों श्री गणेश स्थापना, झूला ग्यारस की झांकियां, मिलादुन्नबी, श्री गणेश विसर्जन आदि त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस थाना ताल पर एस डी ओ पी सु श्री साबेरा अंसारी, तहसीलदार बी एल डाबी एवं थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें संबंधित पक्षों द्वारा उपर्युक्त त्योहार शांति पूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांति पूर्वक वातावरण में संपन्न कराने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया एवं संबंधित विभाग प्रमुखों को व्यवस्थाएं बनाएं रखने की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में अधिकारियों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार,शहर काजी मोहम्मद जावेद निजामी, मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला,अमित काला,उपयंत्री नगर परिषद नरेश गोयल,एम पी ई बी याकूब खां, पूर्व पार्षद सखावत मोहम्मद खान, पार्षद प्रतिनिधि आजाद खां मेव,अनवर मेव, पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, जितेन्द्र व्यास, वाहिद खान पठान, प्रकाश यति, धर्मेन्द्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।