सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

************************************..

सत्यनारायण सूर्यवंशी

सुवासरा नगर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व मे बेठक हुई जिसमें थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने नगर के सभी वरिष्ठजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक कार्यकर्ता के बीच आगामी धार्मिक त्यौहार जैसे की जिसमें श्री गणेश चतुर्थी ढोल ग्यारस मिलाद अन नबी अनंत चतुर्दशी नवरात्रि पर्व विजयदशमी महर्षि वाल्मीकि जयंती धार्मिक पर्व के संबंध में चर्चा की गई एवं नगर के सभी क्षेत्र व वरिष्ठ जनों से अनुरोध किया कि सभी त्योहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं एवं वह श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर चर्चा की गई की नगर के सभी धार्मिक बंधुओ से विशेष अनुरोध है कि सभी श्री गणेश जी की मूर्तियां गाय के गोबर से बनाई हुई का उपयोग करें प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों का उपयोग न करें नगर में श्री गणेश जी की घट स्थापना से आराधना तक पुलिस की गस्त रहेगी एवं जहां पर भी स्थापना होती है वहां पर समिति का एक सदस्य को अनिवार्य रूप से रात के समय वहां पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा एवं नगर परिषद परिषद के द्वारा एक वाहन मे नगर में सभी श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छोटी से बड़ी मूर्तियां एक जगह एकत्रित करके चंबल नदी में विसर्जन करें पेयजल स्रोतों में मूर्तियों का विसर्जन ना करें एवं विद्युत विभाग वाले को अवगत कराया की संध्या के समय विद्युत की व्यवस्था पूर्ण रखें मूर्ति विसर्जन स्थल पर पुलिस की टीम भी व्यवस्था में रहेगी ऐसी सभी धार्मिक पर्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई ।

बैठक में सभी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं व नगर परिषद के कर्मचारीगण व सभापति एवं सभी पार्षदगण व समाजसेवी रामगोपाल सनन राजेश गुप्ता लाल सिंह डुंगावत पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती लाल मोदी दिलीप कुमावत वीरेंद्र जैन मनोज गुर्जर अशोक धनोतिया रिंकू सोनी किशोर पाटीदार गोविंद मेहर अनिल पोरवाल गोपाल टेलर अशरफ मिस्त्री रईस सिसगर मुबारिक मंसूरी महेश धनोतिया मनीष विश्वकर्मा गोपाल माली विष्णु परमार दीपक गुप्ता गोविंद लोहार एवं नगर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}