भू माफियाओं ने बनाया चौडे़ नाले को सकरा, सिद्धि विनायक कालोनी में भराया पानी रहवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी

*************************
सीतामऊ। नगर के सिद्धि विनायक कालोनी में भराया पानी जिससे कालोनी वासियों का आने जाने के संपर्क टूट चुका है जिससे काफी परेशानियां हो रही है क्युकी की भू माफियाओं ने अपने स्वार्थ के लिए कालोनिय काट दी लेकिन जनता को पूरी सुविधा नहीं दी गई सिर्फ प्लाट काट के बड़ी बड़ी रकम ले ली गई लेकिन इस कालोनी की कई सिकायते है पड़ी हे लेकिन अधिकारियो ने कोई संज्ञान नही लिया गया जिसका खामियाजा आज कालोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है दूसरी ओर देखा जाए तो नगर परिषद के द्वारा दो पाइप का नाला पहले ही बना हुवा था जिसको बड़ा कर 3 पाइप बनाया गया लेकिन कालोनी वासियों का कहना हे की यह 5 पाइप का नाला निर्माण करना था जिससे की पानी निकासी में कोई परेशानी नहीं होती वही देखा जाए तो नगर परिषद को कालोनी डाईवर्ट करने वाले के ऊपर नगर परिषद को कार्यवाही करना चाहिए नगर की जनता के हित को देखते हुए क्युकी नगर के जितने भी नाले थे पुराने इन सभी नालों को नगर के भू माफियाओं ने सकड़े कर दिए गए अपने निजी स्वार्थ के लिए जिसके लिए पूर्व में कई सुकायते भी नगर के जवाबदारो ने की थी लेकिन सिकाएते पर कोई अमल नही किया गया जिसका आज नगर की जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है किया इस स्तिथि में स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद के सीएमओ कोई संज्ञान लेंगे या जनता को ऐसे ही परेशानियां में रहने देंगे