पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

पाल्यामारु में श्रीमद भागवत कथा में पक्षियों के पेयजल हेतु  सकोरे (जलपात्र) वितरित किए

पंछी बचाओ अभियान की पहल पर गांव गांव में सकोरा वितरण के आयोजन हो रहे है
मंदसौर । पंछी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों के प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पाल्यामारू में भागवत कथा के बीच गोपाल गुर्जर सरपंच (इशकपुर) एवं सुंदरलाल गुर्जर चिरमोलिया के सहयोग से सकोरे (जलपात्र) वितरित किए। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया  भगवताचार्य भीमाशंकर जी शास्त्री के मार्गदर्शन मे श्रीमद भागवत में कथा के दौरान जलपात्र (सकोरे) वितरित किए।
श्रीमद भागवत प्रवक्ता भीमाशंकर शास्त्री  ने व्यास पीठ से  (सामाजिक संस्था) के पंछी बचाओं अभियान द्वारा जलपात्र (सकोरे) लगाने के अभियान के लिये कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं, माताओं बहिनों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा यह जो पुनीत अभियान चलाया जा रहा है हम सभी को इस अभियान में सहयोगी बनकर पक्षियों को बचाने के लिए अभियान से जुड़ना चाहिये और सभी को सकोरे लगाना चाहिये। संस्था के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश जोशी ने उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्यों और पशुओं की चिंता करते हुए प्याऊ और खेर (कुंडी) लगाएं जाते है परन्तु पक्षियों की चिंता किसी को नही हो रही है  में आप सभी से विनय निवेदन करता हूं कि पक्षियों के लिये आप सभी चिंता करे और अन्य लोगो को प्रेरित कर अपने घर, बगीचे, सार्वजनिक चौक, मन्दिर, देवालयों पर दाना व पानी की व्यवस्था करें। इस कार्य से पुण्य कर्म में हमारा एक पुण्य ऒर अंकित होगा।  जलपात्र (सकोरा) अभियान की भागवताचार्य भीमाशंकर शास्त्री ने सराहना की ओर इस पुनीत अभियान में हर संभव सहयोग का आशीर्वाद दिया।
सकोरा वितरण में प्रदेश प्रवक्ता दिनेश जोशी, सरंक्षक गोपाल गुर्जर,( सरपंच) पंछी बचाओ अभियान मन्दसौर तहसील अध्यक्ष सुंदरलाल गुर्जर, सह संयोजक देवेंद्र राव, समाजसेवी पंडित विकास शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}