मंदसौरमंदसौर जिला
विलुप्त होती धार्मिक परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहा है बालाजी ग्रुप-श्री बैरागी

***************************
बालाजी ग्रुप की ग्राम अचेरा में बैठक सम्पन्न, गांव प्रमुख प्रभुलाल माली को बनाये गये
मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की बैठक ग्राम अचेरा स्थित बालाजी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्था जिला अध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने ग्रामवासियों की सहमति से ग्राम प्रमुख प्रभुलाल माली को नियुक्त किया। प्रभुलाल माली का उपस्थित सभी साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक के प्रारंभ में भगवान श्री बालाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष श्री बैरागी ने कहा कि बालाजी ग्रुप ने अपने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के माध्यम से मंदसौर जिले सहित आसपास के क्षेत्र में विशेष पहचान कायम की है। विलुप्त होती धार्मिक परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य बालाजी ग्रुप द्वारा किया जा रहा हैं इसमें बालाजी ग्रुप का हर कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। ग्राम अचेरा के कार्यकर्ता भी काफी सक्रिय है। ग्राम अचेरा में अखाड़ा है लेकिन यहां पर कुश्ती एवं शस्त्र कला सिखाने हेतु उस्ताद की कमी है। ग्राम प्रमुख प्रभुलाल माली के नेतृत्व में यहां पर उस्ताद को भेजकर यहां के युवाओं को कुश्ती एवं शस्त्र कला सीखने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में मिर्जापुरा गांव प्रमुख राहुल दशोरा, गल्याखेड़ी गांव प्रमुख वासुदेव माली, रवि माली, पंकज माली, राकेश माली, मनीष धनगर, चित्रांश शर्मा, बाबूलाल वरोला, सोहन माली, भूपेन्द्र चौहान, जीतु गुर्जर, भेरू माली, कैलाश माली, अजय तांगड़, लक्की कहार, लखन कहार, घनश्याम माली, विनोद कहार, महेश, रितिक लोहार, प्रकाश गायरी, सूरज सोनी, राजेश गुर्जर, मनोज माली, कुलदीप मालवीय, अर्जुन गुर्जर, रोहित माली, प्रकाश धनगर, अनिल धनगर, मनोहर माली, अर्जुन धनगर, दीपक मालवीय, केशुराम धनगर, रवि राव, घनश्याम राव, सुनील शर्मा, नरेन्द्रसिंह भाटी, धीरेन्द्रसिंह भाटी, योगेन्द्रसिंह भाटी, प्रदीप लोहार, प्रमोद लोहार, दीपक देतवाल, गोविन्द कहार आदि उपस्थित थे। संचालन मिर्जापुरा गांव प्रमुख राहुल दशोरा ने किया एवं आभार गल्याखेड़ी गांव प्रमुख वासुदेव माली ने माना।
बैठक के प्रारंभ में भगवान श्री बालाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष श्री बैरागी ने कहा कि बालाजी ग्रुप ने अपने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के माध्यम से मंदसौर जिले सहित आसपास के क्षेत्र में विशेष पहचान कायम की है। विलुप्त होती धार्मिक परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य बालाजी ग्रुप द्वारा किया जा रहा हैं इसमें बालाजी ग्रुप का हर कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। ग्राम अचेरा के कार्यकर्ता भी काफी सक्रिय है। ग्राम अचेरा में अखाड़ा है लेकिन यहां पर कुश्ती एवं शस्त्र कला सिखाने हेतु उस्ताद की कमी है। ग्राम प्रमुख प्रभुलाल माली के नेतृत्व में यहां पर उस्ताद को भेजकर यहां के युवाओं को कुश्ती एवं शस्त्र कला सीखने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में मिर्जापुरा गांव प्रमुख राहुल दशोरा, गल्याखेड़ी गांव प्रमुख वासुदेव माली, रवि माली, पंकज माली, राकेश माली, मनीष धनगर, चित्रांश शर्मा, बाबूलाल वरोला, सोहन माली, भूपेन्द्र चौहान, जीतु गुर्जर, भेरू माली, कैलाश माली, अजय तांगड़, लक्की कहार, लखन कहार, घनश्याम माली, विनोद कहार, महेश, रितिक लोहार, प्रकाश गायरी, सूरज सोनी, राजेश गुर्जर, मनोज माली, कुलदीप मालवीय, अर्जुन गुर्जर, रोहित माली, प्रकाश धनगर, अनिल धनगर, मनोहर माली, अर्जुन धनगर, दीपक मालवीय, केशुराम धनगर, रवि राव, घनश्याम राव, सुनील शर्मा, नरेन्द्रसिंह भाटी, धीरेन्द्रसिंह भाटी, योगेन्द्रसिंह भाटी, प्रदीप लोहार, प्रमोद लोहार, दीपक देतवाल, गोविन्द कहार आदि उपस्थित थे। संचालन मिर्जापुरा गांव प्रमुख राहुल दशोरा ने किया एवं आभार गल्याखेड़ी गांव प्रमुख वासुदेव माली ने माना।