वर्षा की खेंच से फसलों में लगभग 70 से 80 फीसदी नुकसान, कृषि विभाग ने बताया मात्र 20 फीसदी
*********************
सीतामऊ। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने बताया कि पिछले दिनों लगभग एक माह से वर्षा न होने के कारण खरीफ फसलों में भारी नुकसान हुवा है फसले लगभग सूख चुकी है किसानों को अपनी लागत भी मिल पाना मुश्किल है और अब वर्षा होने पर भी फसलों में कोई ज्यादा लाभ होने वाला नहीं है कई खेत जो पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं किसान अपनी फसलों में रोटावेटर चलाने को मजबूर है लेकिन कृषि विभाग द्वारा कराए गए नेत्रांकन सर्वे में मांत्र 20 प्रतिशत नुकसान बताना बिल्कुल ही गलत है जो की वास्तविकता से परे है कृषि विभाग के सर्वे से किसान हताश एवं निराश है एक सरकार कमलनाथ की रही जिन्होंने बिना सर्वे किसानों को 100 प्रतिशत नुकसानी का मुआवजा दिलवाया और एक वर्तमान की भाजपा सरकार है जो सर्वे के नाम पर किसानों को भ्रमित करने का काम कर रही है सत्ता में बैठे लोग मौन है किसानों को बिना सर्वे मुआवजा दिया जाये। यदि किसानों को उनकी फसलों की नुकसानी का उचित मुआवजा नहीं मिला तो आने वाले समय में कांग्रेस एक बहुत बड़ा आंदोलन किसानों के समर्थन में करेगी और यदि उसमें किसी भी प्रकार की कोई हताहत या घटना होती है उसके सारे जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।