***********************
मनासा महाविद्यालय में “स्वीप गतिविधियों” के अंतर्गत “वोटर अवेयरनेस फोरम” एवं “इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब”के द्वारा “पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता” एवं “मेहंदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रमुख डॉ. मोतीलाल धाकड़ के आशीर्वचन ” आज भारत ने जी 20 के द्वारा अन्य देशो के प्रमुखों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया हे, विश्व का सर्वाधिक प्राचीन और विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत, भारत युवाओं का देश है और युवाओं को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र हेतु मतदान करना है “से प्रारंभ हुआ. महाविद्यालय के विधार्थियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया तथा प्रतियोगिता का संचालन प्रो.सुदेश कलम द्वारा किया गया. आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुमित मेडा द्वारा माना गया । प्रो.सुशील मईडा , प्रो.स्मिता रावत, प्रो .आशा पटेल द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई गई.