कार्रवाईतालरतलाम

अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफतार- बीस पेंटी देशी शराब व कार पुलिस द्वारा जब्त

========================

ताल — शिवशक्ति शर्मा

पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब की घर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा व एसडीओपी सु श्री साबेरा अंसारी के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी ताल करण सिंह पाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब की धर पकड़ की कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 11-9-23 को उप निरीक्षक दिनेश राठौर को चौकी प्रभारी खरवा कलां को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मंडावल की ओर से एक शिफ्ट डिजायर वी डी आई कंपनी की कार एमपी 09 सी एम 0290 आ रही है कार के अंदर अवैध शराब भरी हुई है उक्त सूचना पर सहायक उप निरीक्षक मोहन भाटी द्वारा मय फोर्स की मदद से गौशाला के पास अबू पूरा में नाकाबंदी की गई जिसमें मुखबीर के बताये अनुसार मंडावल तरफ से एक आई कार को रोककर चेक करते हुए कार के अंदर दो व्यक्ति बैठे मिले व पीछे की सीट व डिग्गी में कुल 20 पेटी देसी प्लेन मदिरा की भरी हुई मिली। जिस पर आरोपी प्रवीण सिंह पिता भारत सिंह झाला राजपूत निवासी ग्राम उपलई थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा व मिट्ठू सिंह पिता भंवर सिंह राठौड़ राजपूत निवासी भूतिया थाना लाल के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 466 / 2023 धारा 34 (२) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी मिट्ठू सिंह पिता भंवर सिंह राठौड़ राजपूत निवासी भूतिया को जिला दंडाधिकारी रतलाम के आदेश से जिला बदर का आरोपी होने व जिले की सीमा में अवैध शराब की तस्करी करने में गिरफ्तार होने पर आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से अपराध क्रमांक 468 / 2023 धारा 14 व 15 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम कायम किया गया है। आरोपियों से शराब लाने व ले जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है

जब्त माल 20 पेटी प्लेन शराब एक-एक पेटी में 50-50 क्वार्टर देसी प्लेन शराब स्कूल 180 बल्क शराब कीमत ₹65000 रूपये। एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर वी डी आई कार क्रमांक एम पी 09सी एम 0290कुल कीमत पांच लाख रुपए है।

सराहनीय योगदान-निरीक्षक करण सिंह पाल थाना प्रभारी ताल,उप निरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खरवा कलां, सहायक उप निरीक्षक मोहन भाटी तथा आरक्षक भारत सिंह, विश्वेंद्र सिंह, रौनक पोरवाल, दीपक पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}