समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 सितंबर 2024 गुरुवार

//////////////////////////////
शामगढ़ में महाराणा प्रताप गार्डन के निर्माण के लिए विधायक डंग ने किया भूमि पूजन
शामगढ़।नगर के मध्य शिव हनुमान मंदिर झंडा चौक क्षेत्र में महाराणा प्रताप गार्डन के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन का कार्य किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव कि अध्यक्षता में तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश कुमार यादव के करकमलों द्वारा भूमि पूजन का कार्य किया गया ।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता का उपस्थित रहें।
============
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने पोषण प्रदर्शनी में व्यंजन का किया अवलोकन
मंदसौर।उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ सभागृह में शपथ दिलाई । इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सरकार ने हमेशा की हर वर्ग के बारे में सोचा है। सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिससे आज सभी को लाभ मिल रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा स्वदेशी खिलौने बनाने वाली महिलाओं की तारीफ कर पुरस्कृत किया। पोषण प्रदर्शनी में व्यंजन का अवलोकन किया। एक पौधा मां के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश कुमार जैन, एसडीम श्री रविंद्र परमार, नोडल अधिकारी श्री जेके जैन, जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिलाएं, बच्चें उपस्थित थे।
=============
उद्यानिकी विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया
मल्हारगढ़। ग्राम पंचायत बरखेड़ा देव विकासखंड मल्हारगढ़ मे विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया।जिसमें उद्यानिकी विभाग की अधिकारी श्रीमती अंकिता मुंदड़ा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखंड मल्हारगढ़ द्वारा वर्तमान में संचालित योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद इकाई जैसे लहसुन पाउडर ,लहसुन फ्लेक्स, पील्ड लहसुन, प्याज प्रोसेसिंग इकाई आटा मिल, दाल मिल, ऑयल मिल इत्यादि खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना प्रोजेक्ट लागत के 35% सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं अधिकतम सब्सिडी 10 लख रुपए प्रति उद्यम तक हो सकती है लाभार्थी का योगदान 10% होना चाहिए और शेष राशि बैंक से ऋण होगी की समस्त जानकारी प्रदाय की गई कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जी एस चुण्डावत द्वारा कृषि की अनाज एवं लहसुन प्याज की उन्नत किस्म के बारे में जानकारी दी गई एवं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुमित जी द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजना के बारे में जानकारी दी गई l सोलिडरिडाड सॅस्था की टीम के सदस्य भी उपस्थिति रहे।उक्त किसान संगोष्ठी आयोजन किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री बाबू लाल डाका एवं मंडल महामंत्री श्री नीरज जोशी की उपस्थिति में किया गया।
==========
जिला स्तरीय रोजगार मेला गरोठ में 251 युवाओं का प्राथमिक चयन
गरोठ।जिला स्तरीय रोजगार मेला गरोठ में आयोजित हुआ।मेले में कुल 311 युवाओं का पंजीयन किया जाकर 251 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इस मेले में का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय एवं मध्यप्रदेश डे -राज्य आजीविका मिशन अयोजन किया गया। मेले में 8 कंपनियां जिसमें गैल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कील गुना इन्दौर, जस्ट डायल मुबंई, चेकमेट सर्विस प्रा.लि. वडोदरा, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, स्वतंत्र माईक्रोफाइनेस बासंवाडा राजस्थान, मारूति सुजुकी अहमदाबाद गुजरात, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग प्रा.लि. रतलाम, राजस्थान टेक्सटाईल कम्पनी भवानीमंडी उपस्थित हुई l इस दौरान गरोठ विधायक श्री चन्दरसिंह सिसौदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
========
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंदसौर।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से बाजखेड़ी विद्यालय परिसर में नवांकुर संस्था, स्कुल स्टाफ एवं बच्चों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्कुल परिसर में साफ- सफाई की गई। स्कुली बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। साबुन से हाथ धुलाई के महत्व और हाथ धुलाई का प्रदर्शन भी किया गया l स्कुल परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के लिए सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई गई।
============
श्री मनोकामेश्वर बालाजी मंदिर पर धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई
मन्दसौर। बालाजी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का अभियान गति पकड़ता जा रहा है। सनातन धर्म में ध्वजा का बहुत महत्व है, युवाओं एवं हिन्दू समाज में धर्म जन जागरण के लिए हिंदूवादी भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल ने गणेश चतुर्थी से बालाजी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का अभियान शुरू किया था। हर मंगलवार और शनिवार को बालाजी मंदिरों पर धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई जा रही है। बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाओं के साथ धर्मप्रेमी जनता इस कार्यक्रम के समय उपस्थित होने लगे हैं।
मंगलवार को महाराणा प्रताप बस स्टेंड पर स्थित श्री मनोकामेश्वर बालाजी मंदिर पर धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद सभी ने बालाजी की आरती की।
शनिवार को कंबल केंद्र के पास उद्योगपति बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें।
==========
विधायक श्री डंग ने रामलीला महोत्सव का आनंद प्राप्त किया
सीतामऊ नगर परिषद प्रांगण में वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दिन रामलीला का आनंद लेते हुए विधायक हरदीप सिंह डंग नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया सभापति विवेक सोनगरा मुकेश चोरड़िया मनोज माली प्रकाश होटल नवीन विश्वास द्विवेदी सहित रामलीला का आनंद लेते हुए।
==============
थानों में सीसीटीवी लगाना और चालू रखना जरूरी, हाई कोर्ट का आदेश
हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने DGP को आदेश दिया है कि सभी पुलिस थानों में CCTV कैमरे हमेशा चालू हालत में मिलने चाहिए। थानों में आम लोगों से होने वाले अत्याचारों पर इससे कमी आएगी। कोर्ट ने कहा कि कोई व्यक्ति थाने जाता है उससे खराब व्यवहार होता है तो कैमरा इसका प्रमाण दे सकते हैं। किसी घटना में थाने के फुटेज मांगे जाने पर नहीं मिलते हैं, इसे थाना प्रभारी या अन्य प्रभारी अधिकारी की लापरवाही मानी जाएगी।
==============
3-,4 दिनों से एक मगरमच्छ पड़ा हुआ
मल्हारगढ- तहसील के गांव नापाखेड़ा में तालाब के पास कुवे में पिछले 3 -4 दिनों से एक मगरमच्छ पड़ा हुआ जो बाहर निकलने में असमर्थ है वो बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है पर निकल नही पा रहा है वनविभाग की टीम द्वारा अगर मगर को समय से नहीं निकाला गया तो वो भूखा प्यासा मर भी सकता है यह वही मगर है जो कुछ दिन पूर्व नागर पिपलीया गांव में देखा गया था।
============
पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करे
पोरवाल समाज ने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को डाबला के व्यक्ति राजेश पोरवाल जो पमनानी हॉस्पिटल के गलत इलाज से पीड़ित है उसका पूरा मैटर अवगत कराया और शाम तक जवाब मांगा है कि आप इसके ऊपर उचित से उचित कारवाई कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करे।
=========
संजय हिल्स कॉलोनी वासियों ने फैक्ट्री व मोबाईल टॉवर के विरोध में किया सुंदरकांड का पाठ
मन्दसौर। नगर के संजय हिल्स कॉलोनी में चल रही अवैध सेव फैक्ट्री एवं लगने वाले मोबाइल टावर के विरोध में कालोनीवासियों ने फैक्ट्री मालिक की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया।कॉलोनीवासी संजय वानवार ने बताया फैक्ट्री में लग रही बड़ी चिमनियों से धुआं निकलता रहता है तथा घरों में कंपन हो रहा है। साथ ही यहां मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिसका कॉलोनीवासी विरोध कर रहे है। इस बाबत कलेक्टर को भी आवेदन किया गया है। कॉलोनीवासी है लंबे समय से अवैध फैक्ट्री एवं लगने वाले मोबाइल टावर को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तथा कॉलोनी वासी सभी मिलकर आगे उग्र आंदोलन करेंगे।
===========
हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम पिपलिया कराडिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल रामप्रसाद वैष्णव, प्रधानाचार्य, गोड सर, सुधीर शर्मा, सुरेश कौशिक, पवन उपाध्याय, ललिता पवार, मोनिका कनेरिया, पूजा कुमावत, रितु नगर प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से उषा सोलंकी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाऐ व लगभग 175 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भारत स्काउट गाइड भोपाल के राज्य परिषद की बैठक में अनेक निर्णय बजट भी पारित
बैठक में पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समस्त जिलों के ऑडिट समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण केंद्रों का आधुनिक परिवेश के अनुरूप समुचित विकास करने को लेकर चर्चा हुई। संविदा कर्मचारियों के हितों, स्काउट्स गतिविधियों के लिए विदेश जाने वाले बच्चों को अनुदान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि आवंटन सहित विभिन्न विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष का कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा इंद्र सिंह परमार ने आव्हान किया कि हमें विद्यालयों में छात्रों को और समाज में जन चेतना जागृत करना है की बालिकाओं के प्रति हम अपना नजरिया भारतीय संस्कृति के अनुरूप देवी का रखें।
हमारे देश में नवरात्रि सहित धार्मिक शुभ अवसरों पर कन्याओं की पूजन होती है यह बात प्रत्येक व्यक्ति के समझ में आना चाहिए।
बालिका सम्मान जन जागृति से पूरे समाज में बालिकाओं के प्रति हो रहे ,महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के सफल प्रयास किया जा सके।
इस अवसर पर “भारत स्काउट्स एवं गाइड्स” के राज्य मुख्य आयुक्त पारसचंद्र जैन, राज्य सचिव राजेश प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़, राज्य आयुक्त कब डॉ भरत व्यास , राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बीएल शर्मा , पूर्व भोपाल महापौर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, विशेष आमंत्रित राजीव जैन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग उज्जैन सह राज्य मुख्यायुक्त कार्यालय प्रभारी डॉ सुरेश पाठक सहित मंदसौर जिले से जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर उन्हें पारित करवाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।
इनके साथ की जिला कब कमिश्नर राज्य परिषद सदस्य हरिश नामदेव ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एमएल गौड़ भी बैठक में उपस्थित रहे।
समस्त जिलों के मुख्य आयुक्त, जिला आयुक्त कब रोवर,गाइड रेंजर प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु जिला गरबा मण्डल की बैठक हुई
बैठक में तय किया गया कि नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रतिवर्षानुसार जहां भी गरबा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी वहां गरबा का आयोजन होगा। गरबा परिसर में फिल्मी व अश्लील गीत नहीं बजाये जायेंगे केवल माताजी की धर्म-आराधना के पारम्परिक गीत संगीत का प्रयोग होगा। गरबा के आयोजन का समय प्रतिवर्ष से निर्धारित रहता है वही रहेगा। इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन से गरबा मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल जब भी इस संबंध में बैठक होगी। उस बैठक में अपने विचारों से अवगत करायेगा। गरबा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिये गरबा मण्डलों की टीम प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। इस वर्ष व्यावसायिक गरबे कही नहीं होंगे। गरबा मण्डलों में जो भी बालिकाएं गरबा देने के लिये आती है। उसकी पूरी जानकारी गरबा समिति रखेगी। गरबा मण्डलों में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं करे, इसके लिये गरबा मण्डलों के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ पुरी निगाह रखेंगे।
जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी ने कहा कि जिला गरबा मण्डल, प्रशासन व ुपुलिस के साथ तालमेल कर गरबा आयोजन की व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। गरबा समिति प्रयास करे कि वे रसीद कट्टे में माताजी का फोटो नहीं लगाये। उपयोग के बाद रसीद में छपी माताजी की तस्वीर की असाधना होती है इससे बचे। गरबा मण्डलों में आरती का जो समय निर्धारित है उस समय पर आरती करे ताकि गरबा समय पर शुरू हो जाये तथा समय पर विराम हो जाये। माता बहने पारम्परिक वेशभूषा में गरबा देवे।
संयोजक श्री सावन सांखला ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को मॉ अम्बे की तस्वीर भेंट की जायेगी। इसके लिये दिनांक 1 व 2 अक्टूबर को सांखला मार्केट शुक्ला चौक में आवेदन लिये जावेंगे। जिन्हें तस्वीर की आवश्यकता है वे निर्धारित समय पर आवेदन करे। बैठक में डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, अशोक त्रिपाठी, अनिता भदौरिया, कन्हैयालाल सोनगरा, राजेन्द्र अग्रवाल, भगवानसिंह शक्तावत, राजू सतीदासानी, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर ने भी विचार रखे। आभार कन्हैयालाल सोनगरा ने माना।
———
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मार्ल्यापण किया
इनरव्हील क्लब ने आयोजित किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा सिद्धिविनायक ओपीडी सेंटर मंदसौर के सहयोग स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुंबई की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशनी जैन ने अपनी सेवाएं दी। तथा उपस्थित महिलाओं को शारीरिक समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये। शिविर में 25 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ. जैन ने कहा कि महिलाओं की अति व्यस्त जीवन शैली होती है। घरेलू कार्य के साथ-साथ महिलाओं बाहरी कार्य भी करती है ऐसे में वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती और बीमारियां उन्हें जकड़ लेती है ऐसे में मासिक धर्म, कमर दर्द, घूटनों का दर्द आदि बीमारियों आजकल आम हो गई है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। उन्होंने महिलाओं को अच्छे खान-पान की सलाह दी तथा मासिक धर्म के समय सफाई के संबंध में समझाइश दी।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कहा कि एक स्वस्थ महिला अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रखती है इसलिए महिलाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा महिलाओं के लिये यह शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्लब सदस्यायें व महिलाएं उपस्थित रही। अंत में आभार क्लब सचिव सोनिया खिमसेरा ने माना।
ज्ञापन में प्रमुख मांगे रखी जिसमें मध्यप्रदेश राज्य में पुरानी पेंशन योजना वरिष्ठता के साथ लागू हो कि जावे। . प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नतियां अति शीघ्र प्रारंभ की जावे। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देते हुए एरियरर्स की राशि का भुगतान किया जावें। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित निगम मंडल इत्यादि के अधि/कर्म को गृह भाड़ा भत्ता व अन्य सातवें वेतनमान अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान दिये जायें। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों को निगम मंडल इत्यादि में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावें। मध्य प्रदेश वित्त विभाग पत्र दिनांक 14.08.2023 के द्वारा चतुर्थ समय मान वेतनमान प्रदान करने के आदेश दिए गए थे परंतु शिक्षा विभाग में शिक्षक संवर्ग के सहायक शिक्षक / उच्च श्रेणी शिक्षक को चतुर्थ समय मान प्रदान किया जावे। लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समयमान वेतनमान दिया जावे एवं लिपिक संवर्ग को उच्च पदभार के आदेश जारी किए जावे। भृत्य का पद नाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक किया जावे एवं जल संसाधन विभाग के अमीन का पदनाम सिंचाई विस्तार अधिकारी किया जावे । परिवार पेंशन के लिए 33 वर्ष की अर्हता सेवा को कम कर 25 वर्ष किया जावे।
ज्ञापन का वाचन जिला सचिव शंभू सिंह सोनगरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेतन पाटीदार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, जितेन्द्र चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य, दिलीप पाटीदार जितेन्द्र चौधरी ब्लाक उपाध्यक्ष मंदसौर देवी लाल पटेल गरिमा खराणी मीनाक्षी गिरवाल हरिनारायण पाटीदार इशिका पाटीदार मयंक व्यास कृषि विस्तार अधिकारी रेखा शर्मा जिला उपाध्यक्ष यशवंत पाटीदार तहसील सचिव दलौदा पंकज हुपेले रमेश सांसरी गजेन्द्र फुकवाल तहसील कोषाध्यक्ष दलौदा यूएस. नरवरिया तहसील सचिव सीतामऊ जगदीश कमलवा सीतामऊ महेन्द्र जोशी तहसील अध्यक्ष सुवासरा ब्रजेश कुमार सुमन कोषाध्यक्ष तहसील ब्लाक मंदसौर विवेक सिंह कुशवाह महिला बाल विकास भरत आचार्य ब्लाक अध्यक्ष सीतामऊ डॉक्टर मोहन मुवेल व्ही ए.एस. डॉक्टर पंकज जैन व्ही ए.एस. बसंत राव शिंदे यूआर.पंचोली ए.व्ही एफ ओ सुगन सिगौने श्याम गामड विशाल राज सिंह कृषि विस्तार अधिकारी गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे ज्ञापन में उपस्थित होकर आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार जितेन्द्र चौहान ने व्यक्त किया गया।

मंदसौर। श्री सिद्धी विनायक गरबा मण्डल संजीत नाका का 32वां नवरात्रि गरबा महोत्सव विशाल पाण्डाल में सनातन संस्कृति के अनुरूप भारतीय परिधान एवं माता रानी के भक्ति गीतों पर आधारित गरबों का आयोजन किया जायेगा।
गरबा मण्डल कोषाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि संजीत नाका लक्ष्मीबाई चौराहा पर विगत 31 वर्षों से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गरबा आयोजित होता है। इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नौ दिवसीय आयोजन नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
गरबा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन डाबर को पुनः अध्यक्ष बनाया जाकर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में संरक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी, रामचन्द्र गुप्ता, हिम्मत डांगी, नाहरसिंह सिसौदिया, सत्यनारायण भांभी, संयोजक राजेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, महासचिव भेरूलाल चौहान, उपाध्यक्ष महेश पंवार, सुरेश शर्मा, मनीष परिहार, संगठन सचिव दिनेश जोशी (बाबा), सचिव अशोक सिंह शक्तावत, सहसचिव सुभाषसिंह चौहान को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कन्हैयालाल मावर, दीपेश चौरड़िया, हेमन्त सौलंकी, जीतू पाण्डे, प्रकाश प्रजापत, अनिल सेठिया, राजनारायण पाण्डेय, शितलसिंह सौलंकी, ओम सेठिया, सुरेश पतासे वाले, कमलेश सौलंकी, पं. हरिओम जोशी, पं. भंवरलाल पाण्डेय, ओम जमड़ा, पं. दुर्गाशंकर चतुर्वेदी, सूरज जैसवार, निरंजन रजवानिया को लिया गया है।
मंदसौर। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर समाजसेवी कुलदिपसिंह गौड़ को सेवा के क्षेत्र में योगदान देते हुए समाजसेवा के कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण उन्हें 28 सितम्बर 2024 को सम्मानीत किया जायेगा। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदिपसिंह गौड़ ने अपनी स्वर्गीय बहन श्रीमति सपना गौड़ (दीदी) की स्मृति में जय हिन्द ग्रुप मंदसौर बनाकर ग्रुप के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के साथ सराहनीय कार्य किये जा रहे है। गरीब बेबस लाचारो की सेवा करना उन्हे मदद करना अच्छे कार्य करने वाले सभी अच्छे व्यक्तियों को जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के माध्यम से सम्मानीत भी करते है। उनके सेवा के जज्बे को इंडिय आईकॉन आवार्ड समिति द्वारा सराहना करते हुए जय हिन्द ग्रुप के संयोजक कुलदिप सिंह गौड़ को इंडिय आईकॉन आवार्ड 2024 से सम्मानीत किया जार्यगा। पुर्व में भी कुलदिप सिंह गौड़ को राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।