सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा में हुआ राम श्री राम टावर का शुभारम्भ, मंत्री श्री डंग ने की पूजा
***********************
सुवासरा। श्री राम टावर का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग पर्यावरण एवं उर्जा मंत्री एवं भाजपा के पूर्व वरिष्ठ विधायक राधेश्याम पाटीदार,गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल काला नगर परिषद अध्यक्ष सविता पति बालाराम परिहार एवं सीमा पति सुनील मांदलिया उपाध्यक्ष ओर नगर परिषद के अधिकारी संजय सिंह राठौर नगर परिषद के सभी सभापती पार्षद एवं सुंदरकांड समिति के सदस्य नगर के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार ओर नगर परिषद के कर्मचारी की उपस्थिति में गणेश मंदिर स्थित टावर का शुभारंभ हनुमान चालीसा के साथ आज शाम को 6 बजे संपन्न हुआ।
=======================