गरोठमंदसौर जिला
19 से रामनगर में पं. श्री त्रिवेदी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा प्रवाहित

खड़ावदा निप्र खड़ावदा से 10 किलोमीटर दूर रामनगर (खड़ावदा) की पावन धरा पर श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का वाचन किया जाएगा। कथा प्रारंभ 19 सितंबर से प्रारंभ होकर पूर्णाहुति 25 सितंबर बुधवार को दोपहर को पूर्णाहुति संपन्न होगी। भागवत कथा प्रवक्ता, कथा व्यास पंडित श्री दिलीप त्रिवेदी ग्राम नेगरून तहसील ताल जिला रतलाम के मुखारविंद से ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।
कथा आयोजकों ने समस्त ग्रामवासी रामनगर धर्म प्रेमी सज्जनों से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है । एक बार और रामनगर में आ रही है सभी कथा श्रवण करने अवश्य पधारे
कथा स्थल ग्राम पंचायती गार्डन चंबल नदी के तट पर रामनगर मंडल खड़ावदा आप सभी सह आमंत्रित है।