मंदसौरमंदसौर जिला

सहकारिता क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ उठाकर कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट बनाये- विधायक श्री सिसौदिया


म. प्र. विद्युत मंडल कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्यादित मंदसौर की 32 वी वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न


मंदसौर। म. प्र. विद्युत मंडल कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्यादित मंदसौर की 32 वी वार्षिक साधारण सभा में आयोजित  सेवानिवृत सम्मान समारोह में वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी संस्था की साख उसके सदस्यों से जीवंत संपर्क से बनती हैं इस संस्था का अपने सदस्यों से जीवंत संपर्क का यह प्रमाण है कि सैंकड़ों की संख्या में आपके सदस्य आमसभा में शामिल हुए हैं।संस्था न केवल अपने सदस्यों के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ अच्छा कार्य कर रही है बल्कि समाज के कमजोर एवम जरूरतमंद लोगों के लिए भी परोपकार की भावना से सेवाकार्य कर रही है ।संस्था की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ उठाकर हमे अपनी कार्यप्रणाली को और उत्कृष्ट बनाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए। सहकारिता विभाग द्वारा ऑडिट रिपोर्ट में ए ग्रेड अंकित करने पर भी विधायक श्री सिसौदिया ने संस्था के संचालक मंडल की तारीफ की।
सम्मान समारोह को मंदसौर वृत के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत सदस्यों की सदस्यता नियमित करने से संस्था की साख बढ़ेगी और सदस्य संख्या भी यथावत बनी रहेगी।संस्था द्वारा 14 प्रतिशत लाभांश घोषित करने पर सभी सदस्यो को बधाई दी। कार्यक्रम को श्री ओम सिंह भाटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मंदसौर के कार्यपालन यंत्री श्री प्रेम पालीवाल,गांधी स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री त्रिदेव पाटीदार,अपना घर के श्री राव विजय सिंह,श्री गोपाल गुरु ने भी संबोधित किया।
14 प्रतिशत लाभांश का प्रस्ताव पारित- कार्यक्रम के शुरुआत में संस्था अध्यक्ष श्री डी एस चंद्रावत और संचालक मंडल के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर आम सभा की शुरुआत की।कार्यसूची के अनुसार कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021- 22 के लाभ का विनियोजन करते हुए 14 प्रतिशत लाभांश भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया।सेवानिवृत सदस्यों को भी संस्था  की सदस्यता प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया गया।नियमित सदस्यों का अनिवार्य संचय प्रतिमाह 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए और संविदा सदस्यों का 1500 रुपए से 2000 करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया।सेवानिवृत सदस्यों की जमा राशि संस्था में 2 वर्ष तक जमा रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष श्री डी एस चंद्रावत,उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सोमपुरा,श्रीमती पुष्पा धनोतिया, संचालक श्री सुनील सोलंकी,श्री जाहिद हुसैन नीमच,श्री शंकर खरे,श्री दिनेश श्रीवास्तव गरोठ,श्री अरूण राठौर,श्री जगदीश प्रसाद सेठिया,श्री देवेंद्र सिंह चौहान,फेडरेशन के श्री एस एल पाटीदार,श्री नरेंद्र राव नवले,श्री दिलीप शर्मा,श्री जावेद हुसैन बाबर मल्हारगढ़,श्री आनंद राव जाधव,श्री सुरेश श्रीवास्तव,श्री आर के शर्मा,श्री महेंद्र सोनी,श्री सुभाष छालीवाल गरोठ,प्रबंधक श्री मधुसूदन जोशी ,श्री श्याम लाल शर्मा ने  किया।
स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष श्री डी एस चंद्रावत ने देते हुए संस्था की पूरी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था द्वारा आगामी दिसंबर माह में परोपकार निधि से एक वृहद मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।अतिथियों द्वारा सेवानिवृत 49 सदस्यों को रुपए 93 लाख के चेक प्रदान कर शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कक्षा 10 वी और 12वीं के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।अपना घर के 35 बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संचालक श्री अरूण राठौर ने किया और आभार श्री सुनील सोलंकी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में वर्षभर में दिवंगत सदस्यो को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।यह जानकारी संस्था प्रबंधक श्री मधुसूदन जोशी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}