गरोठमंदसौर जिला
श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया
******–************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में आज श्री कृष्ण मंदिर में नंद के घरआनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी गुंज के साथ मध्य रात्रि को कृष्ण जन्म उत्सव बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर माता बहनो एवं भक्तों द्वारा मंदिर में रात्रि भजन कीर्तन कार्यक्रम रात्रि 12बजे संपन्न हुआ श्री कृष्णा जन्म के पश्चात श्री कृष्ण मंदिर पुजारी श्री भेरुलाल जी व्यास द्वारा पूजा अर्चना कर धूमधाम ढोल धमाके के साथ आरती की गई उस के पश्चात धनिया से बनाई गई पंजेरी प्रसाद वितरित की गई सैकड़ो श्रद्धालुवो ने प्रसाद ग्रहण की।