कर्मचारी संघआलोटरतलाम

नियमितीकरण को लेकर संविदा साक्षरता प्रेरक ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

**********************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विकासखंड आलोट में आदर्श प्रांतीय संविदा साक्षर भारत प्रेरक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जनपद पंचायत आलोट अध्यक्ष श्रीमति मुन्नाकुवर कालुसिंह परिहार एवं अनुविभाग अधिकारी आलोट व तहसीलदार मेडम को ज्ञापन दिया गया जिसमें संविदा साक्षरता प्रेरक को नियमितीकरण करने और उनको सम्मानजनक वेतनमान देने को कहा मध्यप्रदेश में 24000 हजार साक्षरता प्रेरक है जो बेरोजगारी की मार झेल रहे है आपसे निवेदन करते है कि आप हमें नियामित करे ।

ज्ञापन आदर्श प्रांतीय संविदा साक्षर भारत संघ ब्लॉक अध्यक्ष बनेसिह सिसोदिया नापाखेडा, और संघ के प्रदेश प्रभारी श्रीमतिसरोजला ब्लॉक सचिव महावीर दास बैरागी ब्लॉक प्रमुख नन्दलाल चौहान,दिनेश प्रधान दशरथ प्रजापत अनिलशर्मा विक्रम नावटिया, ओम प्रकाश टेलर कन्हैयालाल पाटीदार द्वारा सौपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}