जीरननीमच

जीरन पुलिस द्वारा 08 वर्षों से फरार 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया

जीरन पुलिस द्वारा 08 वर्षों से फरार 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया

नीमच-नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक श्री गिरीश तेंदुलकर के नेतृत्व में जिला नीमच में स्थाई वारंट तामीली का अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत पुलिस थाना जीरन द्वारा 8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी विनोद की निवासी आगरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई

घटना का संक्षिप्त विवरण-थाना जीरन के अपराध क्रमांक126/2016 धारा 24 आबकारी अधिनियम न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी नीमच के न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 846/16 मैं लंबे समय से आरोपी विनोद पिता राधेश्याम कीर उम्र 32 साल निवासी ग्राम उगरान थाना जीरन जिला नीमच का फरार था जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था पुलिस थाना जीरन द्वारा उक्त वारंटी की लगातार तलाश कर आज दिनांक 08 /09/ 2023 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है

सराहनी भूमिका-उपरोक्त सरहनी कार्य में निरीक्षक गिरीश जेजूकर थाना प्रभारी जीरन, प्रधान आरक्षक 82 अमित भावसार, प्रधान आरक्षक145 लक्ष्मी नारायण शर्मा, आरक्षक508 सुरेश माली, सैनिक 151 मुकेश ,सैनिक 83 गोपाल चांदना ,थाना जीरन की उल्लेखनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}