स्काउट गाइड राष्ट्र के लिए सेवाभावी,संवेदनशील, मानवीय मूल्यों से ओत प्रोत-राष्ट्र संतश्री नमन वैष्णव
****************
गरोठ– विकास खंड स्तरीय बिगिनर्स प्रशिक्षण भारत स्काउट गाइड जिला संघ मन्दसौर का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरोठ में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान, विकास खंड स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पण्डया, प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर गिरधारीलाल भावसार,रामलाल प्रजापत ने मां सरस्वती एवं लार्ड बेडेन पाॕवेल को माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया विकास खंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। ध्वज शिष्टाचार में ध्वजारोहण पूर्व प्राचार्य अर्चना मालवीय ने किया |
जिला प्रशिक्षक गिरधारी लाल भावसार एवं रामलाल प्रजापत ने प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों में स्काउट गाइड ग्रुप के संचालन संबंधी बेसिक जानकारी देना तथा इस गतिविधि को अपने विद्यालय में संचालित करने के लिए प्रेरित करना है |
उक्त प्रशिक्षण में 61 प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया | प्रशिक्षकों में से सुरेश जजेवरा ने विभिन्न स्काउट तालियाों का प्रदर्शन कर तालिया सिखाई |
समापन समारोह में राष्ट्रसंत श्री नमनजी वैष्णव, जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी,जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला संघ मन्दसौर, एन डी वैष्णव जिला प्रशिक्षण कमिश्नर उपस्थित रहे। राष्ट्र संतश्री नमनजी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा की राम सेवा से बड़ी राष्ट्र सेवा।
आपने यह कह कर स्काउट गाइड आंदोलन की प्रशंसा की, कि यह संस्था बालकों के चरित्र व्यक्तित्व एवं अनुशासन को विकसित कर राष्ट्र के लिए सेवाभावी,संवेदनशील, मानवीय मूल्यों से ओत प्रोत शालिनी युवा तैयार कर,सभ्य समाज का निर्माण कर रही है ।
जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने अपने उद्बबोधन में बताया कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है,यह न सिर्फ अनुशासित करता है, बल्कि जीवन जीने का सही ढंग भी सिखाता है |आभार विकास खंड स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पण्डया ने व्यक्त किया।