मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
आप की बदलाव यात्रा एवं आम सभा सीतामऊ में
*************************
मंदसौर । आम आदमी पार्टी कि कल 7 सितंबर को बदलाव पदयात्रा प्रातः 11:00 बजे से लदुना चौराहे से सीतामऊ के सभी मुख्य मार्ग से होती हुई गणपति चोक मोड़ी माता मन्दिर के पास 2 बजे पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित होगी। उक्त बदलाव यात्रा एवं आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय एवं विशेष अतिथि के रूप में लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आप के लोकसभा उपाध्यक्ष गोविंदसिंह सिसोदिया ने सभी आप साथियों एवं पदाधिकारीयों के साथ ही आमजन से भी उक्त बदलाव पदयात्रा एवं आमसभा में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।