चोरों के हौसले बुलंद किसानों के खेतों से चुराई विद्युत मोटरे
किसानों नें पुलिस को की शिकायत
*
*डॉ बबलु चौधरी*
नगर के पास पुलिस थाने व अक्षत नगर के पीछे स्थित किसानों के चार खेतो के कुओ में लगी विद्युत मोटरों की चोरी कर चोरो की गैंग ने मनासा पुलिस को चुनौती दी हे। विद्युत मोटरों की चोरी से आस पास के किसानों में भय का माहौल पैदा हो गया,पीड़ित किसानों ने अपनी विद्युत मोटरों की चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने पर कराई..
पीड़ित किसानों ने बताया की एक साथ चार कुओं से विद्युत मोटरे चोरी हो जाना चोरों की बड़ी गैंग का काम हे ।चोरी गई चार विद्युत मोटरों की कीमत करीब पचास साठ हजार रु की बताई गई है। ज्ञात हो की बरसात की खेच के चलते किसानों ने सोयाबीन की फसल की सिंचाई हेतु कुओं में विद्युत मोटरे लगाई हुई थी किंतु फसल की सिंचाई के पहले ही चोरो ने किसानों के खेतो के कुओ में लगी विद्युत मोटरों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । पीड़ित किसान दिलीप पिता गोविंद कुमावत, विजेश पिता बंशीलाल कुमावत, निलेश पिता दिलीप कुमावत, ओम पिता गोर्वधन कुशवाह इन सभी किसानों के खेत पास पास ही हे।