गांव गरनाई में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मंदसौर। मल्हारगढ़ जनपद के गांव गरनाई मा.वि. व संजीत कन्या छात्रावास में 75वा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गांव के सभी शासकीय स्कूलों से सामूहिक प्रभात फेरी बैंड बाजों और राष्ट्रीय नारे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से निकाली गई। सर्व प्रथम मां सरस्वती व भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात सरपंच मांगीलाल डांगी द्वारा ध्वजारोहण किया।
राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर सचिव भरत बामनिया, उपसरपंच दशरथ गुर्जर, भेरूलाल डांगी, प्रभात पाराशर, मुन्ना लाल डांगी, नरेंद्रसिंह चंन्द्रावत, कैलाश दास बैरागी, दिलीप डांगी, मानसिह डांगी, श्यामलाल रावत, राधेश्याम डांगी, भुपेन्द्रसिह चंन्द्रावत, हेमंत पाराशर, दिपक पाराशर एवं गरनाई शा.मा.वि.की आदर्श शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललीता सिसोदिया, पुजा डांगी, अंजू जाटव, श्यामलाल गोवरी, हेमलता सोलंकी, गिरजा शंकर, सहित आंगनवाड़ी स्टाफ सहित गांव के नागरिक उपस्थित रहे। गरनाई मिडिल स्कूल, प्राथमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छोटे-छोटे बच्चों एवं बालिकाओं ने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रगान देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी। सरपंच मांगीलाल डांगी व उपसरपंच दशरथ गुर्जर द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया। इसके बाद प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात समस्त बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसा गया।