Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

सेना में अपनी सेवाएं देकर अफजलपुर गांव लौटा भारत मां के लाल का भव्य आतिशबाजी पुष्प मालाओं से किया स्वागत

*********************””””””******

सेवानिवृत्ति सैनिक ने कहा: भारत माता की सेवा के लिए हर गांव के युवाओं को आगे आना होगा

अफजलपुर से 50 से अधिक युवा आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस में सेवाएं दे चुके या दे रहे। 

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)

भारत माता की सेवा करने का अवसर भाग्यवान को मिलता है। कई युवा कड़ी मेहनत के बाद भी आर्मी बीएसएफ सीआरपीएफ पुलिस में भर्ती नहीं हो पाए, वह निराश ना हो। मेहनत करते रहना चाहिए। अवसर जरूर मिलेगा।

यह बात अफजलपुर (सूर्य नगर) में सीआरपीएफ से सेवानिवृत होकर लोटे दशरथ सिंह राठौड़ ने कहीं।

पूर्व सैनिक श्रवण कुमार त्रिपाठी, कमल सिंह चंद्रावत, मुकेश गुर्जर सहित अन्य सैनिकों ने, सैनिक के सम्मान में युवाओं को प्रेरित करने के लिए उद्बोधन दिया।

यहां गांव से सबसे पहले सेना में आर्मी से सेवानिवृत कमल सिंह चंद्रावत का चयन हुआ था। इसके बाद अब तक 50 से अधिक युवा विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके या दे रहे। इनमें से वर्तमान में आदित्य राज सिंह चंद्रावत आर्मी में श्रीनगर में बड़े पद पर हैं।

मंदसौर जिले में अफजलपुर सूर्य नगर एक ऐसा गांव है, जहां से सबसे अधिक युवा आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां से करीब 50 युवा मेसे सेवानिवृत हो चुके या सेवाएं दे रहे हैं। यहां गांव के युवाओं में सेना में भर्ती होने का जुनून है। सेवानिवृत्त दशरथ सिंह राठौड़ श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामुला, असम में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में नीमच से सेवानिवृत होकर लोटे। गांव लौटने पर आसपास के ग्रामीणों युवाओं ने ढोल आतिशबाजी कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इनके परिवार में माता-पिता एक बड़ा भाई, पत्नी एवं तीन बालिकाएं हैं।

इस दौरान गांव सहित अंचल के युवा, ग्रामीण, पंच, सरपंच सहित गांव के आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस में सेवाएं दे चुके पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}