जन आशीर्वाद यात्रा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल हो- श्री सुरावत

***************************
भाजपा शक्ति केंद्र खेता खेड़ा की बैठक संपन्न
सालरिया- भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्र खेता खेड़ा की बैठक जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बालाजी मंदिर परिसर खेता खेड़ा पर संपन्न हुई जिसमें बैठक प्रभारी भगवती लाल सुरावत सह प्रभारी मान सिंह चौहान अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल शक्ति केंद्र संयोजक श्रवण सिंह भाटी सहसंयोजक श्यामलाल परिहार पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण दास बैरागी हितग्राही संयोजक कृष्णपाल सिंह गोड आदि मार्गदर्शन प्राप्त हुआ श्री सुरावत द्वारा कहा गया है कि 6 सितंबर को सुवासरा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी जो शामगढ़ से सुवासरा होते हुए सीतामऊ आएगी उक्त यात्रा में शक्ति केंद्र खेता खेड़ा के प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल लेकर चलना है प्रत्येक बूथ से 20-20 जनों की लिस्ट बनाई गई एवं प्रत्येक बूथ का एक-एक प्रभारी बनाया गया सभी कार्यकर्ताओं को खेता खेड़ा एकत्रित होना है यहां से रायखेड़ा काचरिया सेमलिया रानी होते हुए यात्रा में शामिल होना है एवं यात्रा का स्वागत करना है एवं सीतामऊ में विशाल जनसभा में उपस्थित होना है ।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष विक्रम खारोल योगेंद्र सिंह राठौर श्याम सिंह गोड समरथ पुरी गोस्वामी भगवान सिंह सरोत बद्री लाल शर्मा पप्पू खारोल मानक लाल खारोल गेंदालाल निनामा महेश डपकरा लालपुरी लालजी मदनलाल कच्छावा भगवान सिंह लक्ष्मण गिरि गोस्वामी सौदान सिंह कमलेश सूर्यवंशी चंद्र सिंह चिमनगढ़ अशोक खारोल कान सिंह राठौड़ रण सिंह सिसोदिया राजेश फरक्या मुकेश प्रधान कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल परिहार द्वारा किया गया एवं आभार समरथ पुरी गोस्वामी द्वारा व्यक्त किया गया।