समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 अगस्त 2023

******************************
विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए
रतलाम 29 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आगामी त्यौहार को देखते हुऐ खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा शहर से लेकर गांव तक मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खाद्य संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवम् विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। धनजीभाई का नोरा स्थित समता सेवा सोसाइटी जहा पर पापड़ और मसालो का निर्माण किया जाता है वहा से मूंग पापड़, हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। चौमूखीपूल स्थित कन्हैया स्वीट्स के निर्माण स्थल धनजीभाई के नोरा से कलाकंद एवम् वही पर स्थित घासीराम स्वीट्स एवम् नमकीन से मिल केक,सैलाना बस स्टैंड स्थित योगेश स्वीट्स कार्नर से सेव, अल्कापुरी चौराहा स्थित एसएम नमकीन से सेव और बेसन तथा राठौड़ रेस्टोरेंट से बाल ग्वाला रसगुल्ले के नमूने लिए गए।
लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए।आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
======================
सैनिक कल्याण बोर्ड की प्रस्तावित बैठक के लिए एजेंडा पॉइंट से 5 सितंबर तक अवगत कराये
रतलाम 29 अगस्त 2023/ सैनिक कल्याण बोर्ड रतलाम की त्रैमासिक बैठक सितंबर माह में प्रस्तावित है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अजय शर्मा सेवानिवृत्ति ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिक उपरोक्त बैठक के योग्य यदि कोई एजेंडा पॉइंट है तो उससे 5 सितंबर तक अवगत करा दें ताकि बैठक में उस पर विचार विमर्श हो सके।
========================
सांसद श्री डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 29 अगस्त 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 30 अगस्त को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद 30 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे रतलाम आकर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12432 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सांसद दोपहर 2:30 बजे सैलाना के लिए प्रस्थान करेंगे। 3:00 बजे सैलाना जाकर सांसद निधि से प्रदत्त पेयजल टैंकरों के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर शाम 4:00 बजे सैलाना से बामनिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
====================
उड़नदस्ता दल गठन में संशोधन
रतलाम 29 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पूर्व से गठित उड़न दस्ता दल में आंशिक संशोधन किया है। जारी संशोधित आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र रतलाम के पुलिस थाना क्षेत्र मानक चौक के अंतर्गत सचिव कृषि उपज मंडी श्री मानसिंह मुनिया, ग्राम विकास अधिकारी श्री बालचंद डोडियार तथा ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण आचार्य को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत उपयंत्री श्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, उपयंत्री श्री विवेक कुशवाहा तथा उपयंत्री श्री विश्वजीत राय को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के अंतर्गत पुलिस थाना क्षेत्र सैलाना में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी श्री नवाबसिंह मेंदोरिया तथा ग्राम विकास अधिकारी श्री कैलाश भिड़े को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार पुलिस थाना सरवन के अंतर्गत श्री रतनलाल परिहार, विकास अधिकारी श्री रमेश वसुनिया तथा विकास अधिकारी श्री मनीष डामोर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। नियोजित मजिस्ट्रेटगण प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक फिर दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कार्य करेंगे।
===========================
निर्वाचन व्यय लेखा दल में आंशिक परिवर्तन
रतलाम 29 अगस्त 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत लेखा-जोखा संधारण एवं निगरानी के लिए गठित निर्वाचन में लिखा दल में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के लिए गठित निर्वाचन व्यय लेखा दल में अब सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना श्री अजय सिसोदिया तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए गठित निर्वाचन व्यय लेखा दल में अब सहायक लेखा अधिकारी जनपद पिपलोदा श्री विनोद शर्मा को सम्मिलित किया गया है।
==========================
जनसुनवाई में 62 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए
रतलाम 29 अगस्त 2023/ जिला स्तरीय सुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, श्री संजीव पाण्डे ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 62 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी हिम्मतसिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी शिक्षित बेरोजगार है तथा बी.पी.एल. राशन कार्ड भी बना हुआ नहीं है। बेरोजगार होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ धामनोद को प्रेषित किया गया है।
जावरा तहसील के ग्राम ठिकरिया निवासी फूंदालाल तथा रामीबाई ने अपने संयुक्त आवेदन में बताया कि प्रार्थीगण ग्राम में ही ख्ोती का कार्य करते हैं तथा जिस शासकीय भूमि पर कृषि कार्य किया जाता है उसका कर अदा कर रसीद प्राप्त की जाती है परन्तु गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, मना करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है। कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में रामीबाई की अंगूली कट गई है। न्याय प्रदान करते हुए जबरन कब्जा हटाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीओपी को भेजा गया है।
लम्बी गली (थावरिया बाजार) निवासी श्रीमती हेमलता सोनी ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थिया विधवा तथा वृद्ध होकर सिलाई कार्य कर अपना भरण पोषण करती है। पडोसी द्वारा मकान कार्य निर्माण के दौरान उनके मकान की दीवार को अनाधिकृत रुप से काटकर कालम खडे कर दिए गए हैं तथा उनकी छत पर कालम डाल दिए गे हैं। इस सम्बन्ध में जब पडौसी से कालम हटाने की बात की गई तो वह लडाई-झगडे तथा मारपीट पर उतारू हो गया। आपसे निवेदन है कि मौका मुआयना किया जाकर मेरी छत एवं मकान पर किए गए कब्जे को हटवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को भेजा गया है।
रावटी तहसील के ग्राम गंगायतापाडा निवासी रमेश दामा ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी ग्राम में ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर कृषि कार्य करता आ रहा है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जाता है। मना करने पर धमकी देता है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। कृपया उचित कार्यवाही कर न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन तहसीलदार रावटी को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। शुभम् रेसीडेंसी रतलाम निवासी मनीष बोहरा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा किसी भी बैंक से ऋण हेतु आवेदन नहीं किया गया है फिर भी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उनके नाम पर 21 जून 23 को 4 लाख 60 हजार रुपए का लोन जारी कर दिया गया है। यह राशि न तो मेरे खाते में आई और न ही मेरे द्वारा किसी कागज पर हस्ताक्षर किए गए है। इस सम्बन्ध में संबंधित बैंक और थाना प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है कि मेरे साथ धोखाधडी की गई है। कृपया उचित कार्यवाही कर मुझे राहत प्रदान की जाए। आवेदन एलडीएम को निराकरण के लिए भेजा गया है।
============================
विशिष्ठ प्लेसमेंट कैम्पस 5 सितम्बर को
रतलाम 29 अगस्त 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुजुकी मोटर्स (गुजरात) द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 5 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर के लगभग 400 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि विशिष्ट प्लेसमेंट कैम्पस के लिए आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 5 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं।
आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
==============================
राखी आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक
रतलाम 29 अगस्त 2023/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 47, 48, 49 के मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया गया। अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर के 259 मतदान केन्द्रों में से 253 मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया जा चुका है। मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम के तहत जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल काटजू नगर शाला में अध्ययनरत बच्चों द्वारा ‘मतदाता जागरूकता हेतु आज की थीम राखी’ की अति सुंदर आकृति की मानव श्रृंखला का निर्माण कर किया गया। जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु शपथ दिलवाई l
स्वीप प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों कि जन्म 1 अक्टूबर 2005 के पूर्व है, 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ। वे सभी नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं और शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर अपने मतदाता धर्म को निभाएं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जैन उ. मा. विद्यालय के छात्र/ छात्रों रतलाम शहर स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें बच्चों एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।
स्वीप नोडल जितेंद्र जोशी ने कहा कि जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। स्वीप टीम रथ प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।
स्वीप टीम के श्री कीर्तिश यादव ने ईवीएम वीवीपेट मशीन के बारे में डेमो देकर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। 220 रतलाम शहर स्वीप टीम ने निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संस्था प्राचार्या श्रीमती ज्योति जैन एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री हरिराम जाटवा, अर्जुन राठौड़ आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220 ग्रामीण के स्वीप टीम मीडिया प्रभारी हरिराम जाटवा ने दी।
==========================
आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में
मेडिकल कॉलेज के 11 विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे
रतलाम 29 अगस्त 2023/ जिले में आयुष्मान भव: अभियान का आयोजन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्मान स्वास्थ्य मिले के संबंध में तैयारी हेतु अंतर्विभागीय की बैठक का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में किया जाएगा। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण, इलाज और निशुल्क दवाइयो का वितरण किया जाएगा। मेले में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू कुमार बाथम, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संजय रावत, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. भावेश खंडेलवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनू बोरदिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय वरुण, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष राठौड़, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चित्तोड़ा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसन्नजीत दास, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. लोकेश भलोत, दिव्यांगता विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार तलेले द्वारा आवश्यक परीक्षण, जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य मेले में निशुल्क आभा आईडी कार्ड निर्माण (डिजिटल हेल्थ कार्ड) भी बनाए जाएंगे। आभा आईडी बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आना आवश्यक रहेगा। बैठक के दौरान एसडीम श्री त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार श्री कुलभूषण, सीईओ जनपद पंचायत श्री रामपाल करजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिंहा, जिला स्त्रोत समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. मिश्रा, डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे, डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. अजहर अली, बीएमओ डॉक्टर संध्या बेलसरे एवं अन्य विभागिय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
=========================
जल संसाधन विभाग की 8 नवीन सिंचाई योजनाओं से
1881 हेक्टेयर में निर्मित हुई अतिरिक्त सिंचाई क्षमता
रतलाम 29 अगस्त 2023/ जिले के जल संसाधन विभाग द्वारा विगत जीवन में 8 नवीन सिंचाई योजनाओं का कार्य पूरा कर दिया गया ।है इन लघु योजनाओं से आने आगामी रबी मौसम में 1881 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा निर्मित होगी।
कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत ने बताया कि उपरोक्त 8 नवीन लघु सिंचाई योजनाओं में इस वर्ष बरसात के मौसम में जल भराव हो चुका है, इससे 22 गांव के 1519 कृषक परिवार लाभान्वित होने वाले हैं जिनको आगामी रवि फसलों में सिंचाई लाभ मिलेगा। जिन नवीन लघु सिंचाई योजनाओं से अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हो रही है उनमें पलसोढी तालाब, परनाला तालाब, गैनी तालाब में पूर्ण जल भराव हो चुका है। इसके अलावा आडवाणीया तालाब, हड़कानाला तालाब एवं चीरा खदान तालाब में 50 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। साथ ही दो बैराज में वर्षकाल पश्चात् गेट लगाकर जल भराव किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी बताया गया है कि सरोज सरोवर धोलावाड़ मध्यम सिंचाई परियोजना की कुल जल भराव क्षमता 54.30 मिली घन मीटर के विरुद्ध आज तक 40.3 मिली घन मीटर जल भराव हो चुका है जो क्षमता का 72 प्रतिशत है। जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक मध्यम सिंचाई परियोजना 98 लघु सिंचाई तालाब तथा 22 बैराज सिंचाई तालाब निर्मित है।
=========================