ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 12अप्रैल 2023 बुधवार का राशिफल 

*********************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 12अप्रैल 2023 बुधवार का राशिफल 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

 एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर 

7024667840,8085381720 

 

===============

मेष :- आज राजनैतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे जातको के लिए दिन शुभ हैं,आज कुछ न कुछ दिमागी भ्रम बना रहेगा, आरोग्यता आएगी ओर पारिवारिक स्नेह प्राप्त होगा, पर साथ ही शारीरिक श्रम की अधिकता रहेगी।

===============

वृषभ :- आज के दिन आपको अधिकतर कार्यों में अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजगार में आप तरक्की करेंगे, पुरानी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओ में आराम मिलेगा,लेकिन आज कोई विशेष निर्णय न लें।

================

मिथुन :- आज के दिन आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रह सकता है, मन में में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. कार्यक्षेत्र में सावधानी रखने की आवश्यकता हैं,रोजगार में तरक्की के लिए भगवान श्री गणेश के मंदिर जाएं।

===============

कर्क :- किसी पूर्वज्ञात कारण से आज आप काफी बेचैन रहेंगे। व्यापार जगत में आज का दिन नई पहल या व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत अच्छा है। अचल संपत्ति खरीदने या इससे संबंधित कारोबारी को अच्छा लाभ मिलेगा।

=================

सिंह :- घर के छोटे-मोटे कामों में आज आप काफी ऊर्जा खर्च करेंगे,घरेलू चिंताओं पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है,आज कोई भी नया निर्णय आज ले सकते हैं, आज का दिन आपके लिए दिन शुभ हैं।

==================

कन्या :- आज के दिन किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती हैं,आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,वहीं आपकी व्यवसायिक सफलता के योग भी बनेंगे,किसी विशेष यात्रा या भ्रमण पर जाकर प्रसन्न रहेंगे।

=============

तुला :- आज के दिन आप भूमि भवन और वाहन सुख प्राप्ति या इनसे संबंधित कार्यों से लाभ मिलेगा , लेकिन आप मानसिक रूप से असंतुष्ट हो सकते हैं ,आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा,आज के दिन व्यापार में कोई जोखिम न लें।

=================

वृश्चिक :- आज के दिन आपका समाजिक दायित्व एवं आर्थिक पक्ष में वृद्धि होगी, आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी,स्वास्थ्य का ध्यान रखें -स्थिति थोड़ी नरम-गरम बनी रहेगी, उतना ही बोले जितना सुन पाए।

================

धनु :- आज लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा,निश्चय ही आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी आरोग्यता आएगी,आज के दिन अपनी मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें.

================

मकर :- आज के दिन आपकी मानसिक उलझने बनी रहेगी, भौतिक चोट चपेट लगा सकती हैं सावधानी रखें, आपके व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी,आज के दिन नए सम्बन्धों व नए कार्य की शुरुआत न करें।

===============

कुंभ :- आज के दिन आपके व्यवसाय ओर आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं जिसमें आपको लाभ की सम्भावना हैं, आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा,दुसरो के कार्यों मे दखल देने से बचे।

==============

मीन :- आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान हो सकता है, कोई अज्ञात भय बना रहेगा। जिससे स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. दिन के उत्तरार्द्ध में सब अनुकूल दिखेगा,आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}