
*********************
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के खेल विभाग के द्वारा समस्तीपुर जिला स्थित विभूतीपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे छात्राओं के बीच दौर प्रतियोगिता कराया गया।
जिसमें प्रथम स्थान नेहा कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी और लक्ष्मी कुमारी तथा द्वितीय स्थान प्रियांशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, रवीना कुमारी और अनीता कुमारी एवं तृतीय स्थान निशु, परिधि रानी, रूपम, सोनाली, सोनिका, आशा कुमारी,और मुन्नी तथा मौसम कुमारी ने प्राप्त किया।
इस मौके पर फाउंडेशन के खेल विभाग के निदेशक श्री बब्लू कुमार जी साथ ही कराटे ट्रेनर्स श्री दिलिप कुमार मल्लिक और बालिका विद्यालय के वार्डेन श्रीमती रीना देवी जी ने मेजर ध्यानचंद जी के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित किए। और उनको नमन करते हुए,ध्यानचंद जी के बारे में छात्रों को बताए। एवं सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दिए,
कार्यक्रम का समापन अंत में केक काटकर किया गया। साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के अलग- अलग राज्य से सेकंडों प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन किए थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम से दस मे स्थान तक के प्रतिभागी का क्रम इस प्रकार रहा मिस दीपांजली कोइरी, अकाश गुप्ता, अर्चना मुटकुले, अशरफ जहांगीर, मोहित सिंह, अलीम अहमद, रौशन पांडे, अविनाश दास और मोहम्द आकिब तथा विवेक कुमार, इन सभी को फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ , शिक्षा विभाग के निदेशक श्री प्रीतेश तिवारी ने बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया।