भोलेनाथ की शाही सवारी का सद्भावना समिति ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया

*************************
राधेश्याम बैरागी
मल्हारगढ़ -प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को चोमुखेश्वर महादेव मंदिर से ढोल धमाके बैंड बाजा के साथ भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली गई जिसमें एक रथ पर भोलेनाथ विराजमान थे तो दूसरे रथ में भोलेनाथ की शानदार झांकी निकल गई शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची जहां पर सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तंवर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पत्रकार राधेश्याम बैरागी पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता पार्षद दिलीप तिवारी विष्णु जी भारती सहित अनेक गणमन नागरिकों ने पुष्पा वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया एवं भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी वर्षा सुख शांति समृद्धि और निरोगिता की कामना की* *इस अवसर पर काली कल्याणी ग्रुप द्वारा भी शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं केले वितरण किए गए इस अवसर पर शाही सवारी में अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी