
********************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिले के नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट की जिला प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय परिसर में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, विद्यालय प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली, सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला, पीआईयू कार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरित, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक श्री एस.पी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा एजेंडा अनुसार चर्चा करते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक लगभग 500 मी. रोड निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। विद्यालय में पीने के पानी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। विद्यालय में बीएसएनएल के माध्यम से वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए सालाना डेढ़ लाख रुपये बजट का प्रावधान है।
विद्यालय परिसर में पौधारोपण करवाने हेतु चर्चा की गई। सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला ने कहा कि सांसद निधि से पौधारोपण के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप आयोजित किया जाए।
विद्यालय में साइन बोर्ड एवं सीमेंटेड चेयर लगाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन दिया गया। विद्यालय के कचरा निपटान हेतु नगर पालिका आलोट को निर्देशित किया गया। बताया गया कि विद्यालय परिसर में प्रस्तावित कन्या छात्रावास के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन बिछी है जिसको स्थानांतरित किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा अधीक्षण यांत्रिक विद्युत को निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय में वाटर कूलर आरओ की व्यवस्था भी की जाएगी। विद्यालय के विकास के लिए जिले के सांसदगणों से राशि प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया जाएगा जिससे परिसर में विश्राम स्थल टॉयलेट रेस्ट हाउस निर्माण आदि किया जा सकेंगे।