***************************
27 अगस्त 2023 को रिसर्च स्कॉलर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक का वेबसाइट लॉन्चिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ।
रिसर्च स्कॉलर ऑफ़ द ईयर रिकॉर्ड बुक के डायरेक्टर श्री अरविंद जी ने बताया कि रिसर्च स्कॉलर ऑफ़ द ईयर रिकॉर्ड बुक एक ऐसा मंच है जो रिसर्च स्कॉलर्स की प्रतिभा को अपने रिकॉर्ड बुक में स्थान देता है एवं उनका प्रतिभा का सम्मान करता हैं।
रिसर्च स्कॉलर ऑफ़ द ईयर रिकॉर्ड बुक के डायरेक्टर श्री संजीत बिस्वास जी ने बताया कि प्रोग्राम की मुख्य अतिथि तथा ऑथर कमिटी की चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी ने वेबसाइट लॉन्चिंग होने पर रिसर्च स्कॉलर ऑफ़ द ईयर रिकॉर्ड बुक के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी जी, रिसर्च स्कॉलर ऑफ़ द ईयर रिकॉर्ड बुक मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर श्री अरविंद घरुई जी तथा संजीत बिस्वास जी को इस जर्नी के लिए सुभकमनाएं दिए।
संजीत जी ने ओर बताया कि इस प्रोग्राम में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के सदस्यों- सदस्याओं डॉ संजुक्ता, डॉ नम्रता, डॉ मुक्ता, डॉ निता, डॉ प्रतिमा, श्री जयंत आदि उपस्थित थे ओर सभी ने शुभकामनाएं दिया।