
अनुग्रह मध्य विद्यालय में मना वर्ल्ड एड्स डे !
एड्स की जानकारी ही उसका बचाव -डीआईओ !
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ !कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ,डीईओ संग्राम सिंह ,डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ,डीपीओ पीएम पोषण रवि रौशन एवं डीपीओ समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी ने किया !
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीआईओ ने बताया कि एड्स एक भयावह बीमारी है और अभी भी दुनिया के सामने कोई ठोस इलाज नहीं है !केवल बचाव एवं जानकारी ही लोगों को एड्स या एचआईवी के संक्रमण से बचाव कर सकता है !असुरक्षित यौन सम्बन्ध ,दूषित रक्ताधान एवं संक्रमित इंजेक्शन इसके वायरस को फैलते हैं !
डीईओ संग्राम सिंह ने भी बच्चों को इस वायरस से सचेत किया एवं बताया कि इस बीमारी के बारे में कई मिथक भी हैं जिसे अवश्य जानना चाहिए !यह साथ खाने ,रहने ,हाथ मिलाने एवं छूने से कदापि नहीं होता !कभी भी संक्रमित व्याकृ से भेदभाव न करें एवं उन्हें समाज के मुख्य धारा में रहकर उचित उपचार कराने दें !आज कई ड्रग्स एचआईवी पीड़ित लोगों की जीवन प्रत्याशा बढ़ा रही है !
विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह ने भी बच्चों को एड्स के बारे में कई उल्लेखनीय जानकारियों को साझा किया !उन्होंने बताया उचित जानकारी के आभाव में आज भारत दुनिया में सर्वाधिक एड्स से संक्रमित लोगों देश बन चूका है !23 लाख लोग एचआईवी पीड़ित लोग हैं जिनके साथ हमें मजबूती के साथ खड़ा रहना है और उन्हें हिम्मत देना है !
बीमारी से घृणा करें ,बीमार से नहीं !हेडमास्टर ने यह भी बच्चों को बताया कि संक्रमितों से गले लगने ,थूकने ,पसीने एवं यूरिन से यह बिलकुल नहीं फैलता है !
विद्यालय की अष्टम वर्ग की छात्रा पूजा ने बच्चों को गीतों क्व माध्यम से एड्स की भयावहता को बताया !
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं क्रमशः योगेंदर पाल ,मंजू कुमारी ,मीना कुमारी ,नैयर साहिन ,करुणा कुमारी ,शांति ,शकुंतला ,गंगोत्री एवं सतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थें !