2 वर्षों से फरार चल रहा इनामी आरोपी को पुलिस चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ द्वारा किया गिरफ्तार,

********************************
चंदवासा- पुलिस अधीक्षक श्रीअनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं सुश्री निकिता सिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया वह उनकी टीम द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की घटना का विवरण दिनांक 8/7/ 2021 को फरियादी गुड्डी बाई परमार पति कैलाश जाति मेहर निवासी राम खेड़ी थाना शामगढ़ द्वारा थाना उपस्थित होकर के आरोपी जगदीश पिता रामलाल उर्फ़ रामजी मेघवाल निवासी आगर के जंगल में ले जाकर के फरियादिया के साथ में गलत काम बलात्कार किया था फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शामगढ़ पर अपराध क्रमांक 370/ 2021 धारा 376(2),366, 506 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी जगदीश मेघवाल की तलाश करते सकुनत से फरार होना पाया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे थे आरोपी जगदीश मेघवाल चतुर चालाक प्रवृत्ति का होकर फरार होने में सफलता हासिल कर रहा था तथा रामपुरा तरफ जंगल में रहकर के फरारी काट रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हैतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000/ रुपए इनाम की उदघोषणा की गई थी इसी के चलते आज दिनांक को फरार आरोपी जगदीश पिता रामलाल मेघवाल निवासी आगर थाना शामगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गिरफ्तार आरोपी जगदीश पिता रामलाल मेघवाल निवासी आगर उक्त कार्यवाही में उप निरी.राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ़ उप. निरी. सुरेंद्र सिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा, प्र.आ.194 दशरथ मालवीय का सराहनीय योगदान रहा