
*********************************

शराब रात को पियो सुबह उतर जाती है भगवान का सत्संग करो सुबह तक रहता हैमधुर मधुर भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया
जजमान कौशल्या बाई कैलाशचंद सोनी द्वारा कराई जा रही है कथा में दिन प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है
नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा झांकियां बनाकर आकर्षण का केंद्र बने मेंइस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्यूष सिंह वर्मा प्रतिपक्ष के नेता योगेश प्रजापति अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद नरेंद्र सोनी पत्रकार भगत वर्मा राजेश सोनी वैभव सोनी सहित अनेक समाज जन उपस्थितइंदिरा नगर क्षेत्र से भी भक्तजन प्रतिदिन आ रहे हैं कल कृष्ण का जन्म होगा