कुमावत प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का हुआ समापन

16 टीमों ने लिया भाग, निम्बाहेड़ा क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मैच
मंदसौर। श्री क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कुमावत प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि मंदसौर नगर में समाज के युवाओं ने पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया है। ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।
श्री क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कुमावत प्रीमियर लीग में मंदसौर, रतलाम, निम्बाहेड़ा, नरायणी राजस्थान आदि क्षेत्र से करीब 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला निम्बाहेड़ा एवं नरायणी टीम के मध्य खेला गया। जिसमें निम्बाहेड़ा टीम विजेता एवं नरायणी की टीम उप विजेता रही।
नगर के पशुपतिनाथ मेला ग्राउंड पर आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर सुरेन्द्र कुमावत, कन्हैयालाल कांजी पटेल, डाॅ. कमलेश कुमावत, सुनील कुमावत, गोवरधन कुमावत पार्षद, जगदीश कुमावत, बलराम कुमावत पटेल, उंकारलाल कुमावत, विजय कुमावत सहित अतिथियों ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। समारोह में कुमावत प्रीमियर लीग के आयोजक श्री क्षत्रीय कुमावत समाज के पदाधिकारी नितेश कुमावत, अक्की कुमावत, गोलु कुमावत, पवन कुमावत, विपुल टांक, अंकित कुमावत, विष्णु काका कुमावत, नरेन्द्र कुमावत, गणपत कुमावत, तुलसीराम कुमावत आदि ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।