
***************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा भोपाल के आदेशानुसार पैक्स कर्मचारी महासंघ ब्लॉक ताल के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम शाखा ताल पर शाखा प्रबंधक मनोज मेहता को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। रतलाम जिले के 103 सहकारी संस्थाओं के करीबन 1000 कर्मचारी कार्यरत है जो हड़ताल पर हैं। शासन की नीतियों के कारण कर्मचारियों के परिवार का भविष्य अंधकार में है। हमें शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतन नहीं दिया जाता है, नहीं हमारा पीएफ कटता है। जिससे सेवानिवृत्ति के पश्चात परिवार का पालन पोषण संभव नहीं है। इस संबंध में वर्तमान सरकार को हमारे द्वारा कई बार ज्ञापन तथा हड़ताल के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु हर बार हम कर्मचारीयों के साथ वादा खिलाफी की और आज तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जबकि हमारे द्वारा किसानों को ऋण वितरण खाद बीज एवं गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण बचत बैंक फसल बीमा गेहूं खरीदी चना खरीदी जेसी जनहितैषी कृषि योजनाओं को जमीन स्तर पर पहुंचाने का काम करते हैं मध्यप्रदेश शासन और सीसीबी बैंक दोनों ही हमारे साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। केटर भर्ती प्रक्रिया में 60 प्रतिशत सोसाइटी कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए, सेवा नियम अनुसार भविष्य निधि एवं ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाए, शासकीय कर्मचारियों की भांति महंगाई भत्ता दिया जाए आदि मांगों को लेकर समस्त कर्मचारी दिनांक 16 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर है। सोसाइटी में ताले लगे होने से आमजन को राशन लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। किसानों को भी खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। ताल ब्लॉक के अध्यक्ष शांतिलाल परमार ने बताया कि जहां तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता वहां तक हम कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे।
धरना स्थल पर ब्लॉक ताल सचिव मनोज कुमार शर्मा , भेरूलाल शर्मा, अशोक मालवीय, सरदार सिंह देवड़ा, कैलाश राठौड़, भंवर सिंह कछावा, दशरथ सिंह गोड़ ,दिनेश राठौर, सुरेंद्र पाल सिंह चंद्रावत, विनोद पाटीदार दिनेश, सूर्यवंशी, रणवीर सिंह सोलंकी, ऋषि दास बैरागी, श्याम सिंह सिसोदिया,संजय गोयल आदि संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।