डीके स्वामी जी के मार्गदर्शन में भाजपा की सगठनात्मक बैठक सम्पन्न

गुजरात से सुवासरा विधानसभा में प्रभारी के रूप में प्रवास पर आए विधायक श्री डीके स्वामी जी का छोटी काशी सीतामऊ में भव्य स्वागत किया गया एवं सीतामऊ नगर में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह महुवा एवम भाजपा मंडल सीतामऊ अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा, नेतृत्व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला नेतृत्व परिषद टीम द्वारा भव्य स्वागत हुवा, भाजपा की सगठनात्मक विभिन्न कार्यक्रम बैठक सम्पन्न हुई,
स्वामी जी का कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन प्राप्त हुवा, नगर परिषद हाल .में हितग्राहियों का कार्यक्रम भी संपन्न हुवा इस अवसर पर समस्त भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, नागरिकगण उपस्थित रहे,एवं भाजपा सरकार की केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए सीतामऊ नगर क्षेत्र के हितग्राहियों ने भाजपा सरकार के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त कर अपनी खुशी जाहिर कर धन्यवाद दिया। उक्त हितग्राही कार्यक्रम के प्रभारी पुरणदास बैरागी एवं कार्यक्रम का आभार सयुक्त हितग्राही प्रभारी विवेक सोनगरा,द्वारा व्यक्त किया गया।