नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 अगस्त 2023

*******************************

विधानसभा निर्वाचन 2023

मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 19 अगस्‍त 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्‍त होने वाले मतदानदलों के कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नियुक्‍त मास्‍टर ट्रेनरोंका एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में 19 अगस्‍त को आयोजित कियागया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, की उपस्थिति में आयोजित इसप्रशिक्षण में एन.एल.एम.टी. डॉ राजेश पाटीदार ने क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर माईक्रो आब्‍जर्वरकी नियुक्ति‍, वेबकास्टिंग, सी.सी.टी.व्‍ही. वीडियो ग्राफर, फोटो ग्राफर, मतदान केंद्रों पर
फ्लेक्‍स लगाने, मतदान अभिकर्ता, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, अभिकर्ताओं की बैठकव्‍यवस्‍था, ईव्‍हीएम, बदले जाने का प्रोटोकाल, सीयू के पावर पेक को बदले जाने, माकपोल केदौरान रिप्‍लेसमेंट, वास्तविक मतदान के दौरान रिप्‍लेसमेंट, मतदान केंद्रों पर प्रवेश के हकदारव्‍यक्ति, मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं, मतदान प्रारंभ करने एवं मतदान केदौरान की जाने वाली कार्यवाही तथा मतदान की समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों के बारेमें विस्‍तार से अवगत कराया।
प्रशिक्षण में एसएलएमटी श्री मनोज जैन ने मतदान दल में शा‍मिल मतदान अधिकारियोंकी संख्‍या, सामग्री वितरण, मतदान केंद्र पर नोटिस प्रदर्शित करने, मतदान दल के साथ बैठक,मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदान दिवस पर मतदान प्रारंभ होने से पूर्व की तैयारी आदिबिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीवसाहू सहित अन्‍य अधिकारी एवं सभी मास्‍टर ट्रेनर उपस्थित थे।

========================

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नीमच 19 अगस्‍त 2023,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में शुक्रवार को भारतनिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभि‍यान के अन्तर्गत पोस्टर निर्माण,रंगोली, स्लोगन, मानव श्रृंखला गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दियागया। विद्यार्थियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथमस्थान पर समूह बी प्रियंका धाकड़, पिहु चन्द्रावत, द्वितीय स्थान पर समूह सी में आरती पंवार,तनुजा, पायल माली रही तृतीय स्थान पर समूह ए रहा जिसमें रानी माली हर्षिता चौधरी, लक्ष्मीमाली रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश, द्वितीय स्थान पर धापु बंजारा, तृतीय स्थानरानु माली रही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रानी माली, द्वितीय स्थान पर पायलमाली रही। यह जानकारी प्राचार्य डा.डी.एल.अहीर ने दी।

==============================

सामाजिक एकता के सूत्र में हर समाज को स्नेह का संदेश देती है स्नेह यात्रा
वनवासी परिवारों ने आरती उतारकर किया संतो का स्वागत किया

नीमच 19 अगस्‍त 2023, म.प्र. जन अभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा चतुर्थ दिवस में ग्रामनयागांव से प्रारंभ हुई। मुख्‍य अतिथि इस्‍कॉन के स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभुजी, यात्रा केप्रमुख संत इस्‍कॉन के श्री सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथप्रसाद प्रभु जी एवं अन्‍य वि‍शिष्‍ट संतजनों द्वारा विभिन्‍न ग्रामों में यात्रा में भाग लेकररक्षासूत्र बांधे और अपने आर्शीवचन प्रदान दिये। इस मौके पर संकीर्तन, सत्‍संग आयोजित कियागया। संत सीतानाथ श्री प्रभुजी ने अपने प्रवचन में कहा कि एकात्म भाव के जागरण सेसामाजिक एकता के सूत्र में हर समाज को स्नेह का संदेश दे रही है, यह स्नेह यात्रा। संतों कासानिध्य हमेशा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में होना चाहिए। उन्‍होने जन समुदाय को संबोधितकरते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव मानव समाज की उन्नति में बाधक है और यह किसी भीव्यक्ति को मान्य नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री जी भी प्रदेश में सामाजिक समरसता के साथसभी का विकास चाहते हैं। यात्रा के दौरान सीतानाथ प्रभु,मुरारी हरिदास प्रभु,अमृत प्रभु,रघवदासप्रभु ने ग्राम में वनवासी समाज के घरों में जाकर उनसे भेट की और उन्हें रक्षा सूत्र बांधकरगीता पुस्तक भेट की।
प्रथम खंड में यात्रा नयागांव, दंतलाई, कुंडालिया खुर्द, पलासिया, खेडली पहुंची जहां संत्‍संगएवं कीर्तन कर दोपहर सहभोज एवं विश्राम किया गया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम बेसदा,गफार्डा, बरखेडा, चौकडी, बक्‍तुनी, कंजार्डा,पहुंची जहां जनसंवाद, शांतिपाठ एवं रात्री सहभोज वरात्री विश्राम हुआ। यात्रा के दौरान प्रात: के समय में गामवासियों को योगासन भी करवाया गया।
कुंडलिया बुजुर्ग में ग्राम के वनवासी परिवारों ने अपने घर पर आरती कर स्वागत किया एवं संतश्री के आगमन उपरांत उन परिवारों ने स्नेह यात्रा के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।यात्रा में गायत्री परिवार बालकृष्ण सोलंकी, मनोहर लाल भारद्वाज पतंजलि समिति योग प्रभारीकमलाशंकर जी भट्ट, जिला योग प्रभारी एवं जिला समन्वयक शबनम खान जिला नीमच का
विशेष सहयोग रहा साथ ही इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग,श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदातासीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी
वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवादलिया।

==========================

बीएलओ घर-घर सम्‍पर्क कर बीएलओ पंजी की पूर्ति अपडेट करें- श्री जैन
कलेक्‍टर ने विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया
नीमच 19 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमचजिले के सरवानिया महाराज, मोरवन, जनकपुर, एवं निलि‍या के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, इनमतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस पर शनिवार को मतदान केंद्रों पर उपस्थि‍त होकर बीएलओव्‍दारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।
कलेक्‍टर श्री जैन ने बीएलओ से चर्चा कर, मृत मतदाताओं की संख्‍या और उनकी सूची काअवलोकन किया। उन्‍होने नये मतदाताओं के नाम जोडने के लिए प्राप्‍त फार्म-6 की संख्‍या, मृतमतदाताओं के नाम हटाने हेतु प्राप्‍त फार्म-7 की संख्‍या एवं अन्‍यत्र चले गये मतदाताओं के नामशिफ्ट करने के लिए फार्म-8 की संख्‍या की जानकारी ली और इन फार्मो का अवलोकन किया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि पंचायतों, नगरीय निकायों से मृतमतदाताओं की सूची एवं मृत्‍यु प्रमाण पत्र प्राप्‍त कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने कीकार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया अपना कर की जाये। उन्‍होने निर्देश दिए कि विवाह उपरांत क्षेत्र में आईनवविवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडने की कार्यवाही की जावे। विवाह उपरांत अन्‍यत्र
निवासरत युवतियों के नाम मतदाता सूची से निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए हटाने की कार्यवाहीकी जाये।
कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि कोई भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। यहसुनिश्चित किया जाये। बीएलओ दो दिवस में घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची का सत्‍यापन कर लें औरबीएलओ रजिस्‍टर में निर्धारित कालमों की जानकारी संकलित कर लें।
कलेक्‍टर ने कहा कि जेण्‍डर रैश्‍यो एवं ईपी रैश्‍यो पर विशेष ध्‍यान दें। मतदाता सूची पूरी तरहत्रु‍टीरहित और शुद्ध हो। उन्‍होने स्‍कूलों के प्राचार्यो से नये संभावित मतदाताओं की सूची प्राप्‍त करनाम जोडने के लिए उनके फार्म-6 भरवाकर बीएलओ एप पर अपलोड करने के निर्देश भी बीएलओ कोदिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने नीलिया में बीएलओ श्री शांतिलाल पाटीदार व्‍दारा क्षेत्र के चार गांवों में घर-घर सर्वे कार्य कर बीएलओ रजिस्‍टर में अद्यतन जानकारी संकलित करने के कार्य की सराहना भी की।

इस निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा कर उनकेपरिवार के सदस्‍यों की संख्‍या और उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज होने संबंधी जानकारी ली तथाविवाह के उपरांत आई नवविवाहित युवतियों के नाम भी मतदाता सूची में जुडवाने की समझाईश ग्रामीणोको दी।इस भ्रमण के दौरान तहसीलदार जावद श्री यशपाल मुजाल्‍दे व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

============================

जिले में 21 अगस्त से स्वस्थ मन, स्वस्थ तन अभियान का आयोजन

नीमच 19 अगस्त 2023, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वस्थ मन, स्वस्थ तनअभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरणमें 21 अगस्त सोमवार को 12 बजे से नीमच जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग द्वारारेडक्रॉस हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वृद्घजनों में बढ़ते हुए मानसिकरोगों व समस्याओं के बारे में बताया जायेगा। सेमिनार में अपने मन को सकारात्मक व स्वस्थरखने के उपाय भी बताये जाएगे। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वाधवा ने बताया, कि वृद्घजनों में मानसिक समस्याएँ जैसेअवसाद, एंक्साइटी और एकाकीपन बढ रहा है। उन्होंने बताया, कि ऐसी समस्याओं को समयरहते कैसे पहचाने व निराकरण के लिये सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही
निःशुल्क शिविर भी आयोजित होगा। जिसमे वृद्धजन अपनी मानसिक व भावनात्मकसमस्याओं के लिये काउन्सलिंग व दवाइयाँ प्राप्त कर सकते है।

===========================

नीमच जिले की दुग्‍ध सहकारी समितियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 19 अगस्‍त 2023, नीमच जिले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संघ प्रतिनिधि‍व सचिवों की सामुहिक बैठक मनासा में आयोजित की गई। बैठक में दुग्‍ध संघ द्वारा किये गयेकार्यो एवं योजनाओ की जानकारि‍यां साझा की गई। एम.पी.स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशनलि.(एमपी सीडीएफ) भोपाल से संबंद्ध उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी-डॉ.सीबी सिंह ने नीमच जिले की दुग्ध सहकारी समितियो की बैठक में दुग्ध संघ द्वारा किये जारहे कार्यो एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये पूर्व संचालक की अजहर हयात मेव एवंसभा में उपस्थित अध्यक्ष, संघ प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने का
विश्‍वास दिलाया।

बैठक में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री के.के.शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओंजैसें आचार्य विद्यासागर, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि के बारे में जानकारी दी। एसबीआई बैंक सेआये प्रतिनिधी द्वारा एसबीआई पशुऋण के बारे में बताया।बैठक में प्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री एस.के.सोनी, प्रबंधक शीत केन्द्र श्री प्रकाश रत्नपारखी, श्रीबी.एल.मेहता एवं समस्त अध्यक्ष एवं संघ प्रतिनिधि‍ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रकाश रत्नपारखी व्‍दारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}