माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग
माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
माउंटेन मैन के रूप में मशहूर दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक बार फिर भारत रत्न की मांग उठी है
पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुण्यतिथि पर मीडिया से बात करते हुए जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक, दाउदनगर भारतीय रेड क्रॉस के सचिव, ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने एक बार फिर दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की बात कही
कहा की पर्वत पुरुष दशरथ मांझी बिहार के लिए गौरव है। उन्होंने राज्य के सुदूर इलाके गेहलौर घाट में रहकर भी देश दुनिया में अपना लोहा मनाने का काम किया। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित होकर उनके प्रेरणा को अपनाना एवं उस पर अमल करने की जरूरत है। आज के वर्तमान स्थिति में समाज के उत्थान एवं मुख्य धारा में लाने के लिए उनके विचारों पर अमल करने की जरूरत है। उनकी जिद्द ने उनको दुनिया के महान हस्तियों में शुमार कर दिया। उन्होंने कहा की हाड़ मांस का इंसान दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पहाड़ को भी काटकर रास्ता बना सकते हैं।
गया जिला के अलग-अलग मार्गों से गुजरती है। हम लोग बाबा के अनुयाई हैं और उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है
और कहा की पर्वत पुरुष हमारे बिहार के आन बान शान है। उन्होंने साबित कर दिया की मन में अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो पहाड़ को भी सीना चीर कर रास्ता बनाया जा सकता है। दिल्ली दूर हो तो पैदल दिल्ली भी जाया जा सकता है। यह केवल और केवल दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प से ही संभव है। आज युवाओं को जीवन में सफलता के लिए उनके बताए हुए मार्गों को अपनाने की आवश्यकता है।