अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन 11 मई को स्थापना दिवस पर करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

**********************************
नीमच -अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नीमच नगर इकाई द्वारा 11 मई स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर रक्त दान शिविर करेगा
नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील डबकरा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह राठौर से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया गया डबकरा ने पोरवाल समाज समिति पोरवाल महिला मंडल से भी उक्त कार्यक्रम में सहभागिता निभाने हेतु आमंत्रित किया है प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल संरक्षक शांतिलाल गुप्ता अध्यक्ष सुनील डबकरा देवेंद्र रतनावत उपाध्यक्ष विशाल पोरवाल पालसोड़ा वाला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे