रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 अगस्त 2023

समाचार

**************************

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 14 अगस्त 2023/ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया 15 अगस्त को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री भदौरिया 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएँगे, वे प्रातः 8.58 बजे स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण करेंगे, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम के पश्चात् प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

=======================

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम 14 अगस्त 2023/ रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम प्रातः 8:58 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

========================

एसडीएम श्री गौड द्वारा मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

रतलाम 14 अगस्त 2023/ अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड द्वारा मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बी.एल.ओ. से चर्चा करते हुए आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामवासियों से किए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक लिया।

श्री गौड ने ग्रामीणों से संवाद कर अधिक से अधिक मतदान सूची में नाम जुडवाने की अपील की ताकि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोडने से वंचित न रह जाए। निर्वाचक नामावली के द्वितीय पुनरीक्षण का कार्य 31 अ्गस्त तक किया जा रहा है। नाम जोडने हेतु मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा कार्य किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुधार हेतु बीएलओ को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 145 मा.शा.भवन नगरा में सुमित शर्मा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 160 प्रा.शा.भवन इटावाखुर्द अर्चना मिश्रा के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।

=======================

राजस्व विभाग की परिसंपत्ति निवर्तन के संबंध में प्री बीड बैठक 16 अगस्त को

रतलाम 14 अगस्त 2023/ राजस्व विभाग की वार्ड क्रमांक 29 जिला रतलाम स्थित भूमि परिसंपत्ति के निवर्तन के संबंध में प्री बीड बैठक 16 अगस्त को परिसंपत्ति स्थल पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस संपत्ति की नीलामी निविदा ई ऑक्शन के माध्यम से 31 अगस्त 2023 को की जानी है। निविदा के लिए आवेदन एमपी टेंडर पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए श्री आगम श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग मोबाइल नंबर 9131989643 से संपर्क किया जा सकता है।

राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा राजस्व विभाग की वार्ड क्रमांक 29 खाचरोद रोड मीड टाउन कालोनी के पीछे रतलाम मध्यप्रदेश स्थित भूमि पर संपत्ति जिसके भूखंड क्रमांक एक तथा दो के क्षेत्रफल क्रमशः 2800 वर्ग मीटर तथा 1600 वर्ग मीटर है उनकी बिक्री का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कमेटी लिमिटेड भोपाल द्वारा विगत 3 अगस्त को संपत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 है। शासन द्वारा इस संपत्ति का रिजर्व मूल्य भूखंड क्रमांक एक तथा भूखंड क्रमांक 2 के लिए क्रमशः 1. 11 रुपए करोड़ एवं 68 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।

=====================

संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. संजय गोयल 16 अगस्त को रतलाम में बैठक लेंगे

रतलाम 14 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल को रतलाम जिले के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

रोल प्रेक्षक डॉ. गोयल आगामी 16 अगस्त को रतलाम आकर बैठक लेंगे जिसमें उनके द्वारा आरओ, इआरओ, एईआरओ के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित होने वाली बैठक का समय दोपहर 3:00 बजे रहेगा।

रोल प्रेक्षक जिले के मतदान केंद्रों का भ्रमण भी करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजर, सेक्टर अधिकारियों को अपने आवंटित मतदान केंद्र क्षेत्र पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सभी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रोल प्रेक्षक को  जानकारी से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

=======================

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 14 अगस्त 2023/ जिला  मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी की समीक्षा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य समारोह में समस्त दायित्व का निर्वाह सजगतापूर्वक रहते हुए किया जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी मुख्य समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम गरिमामय रूप से आयोजित हो, इसका ख्याल रखा जाए। जिन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना है उनके कार्य वाकई में पुरस्कार के योग्य हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिन लोगों को पूर्व में पुरस्कृत किया जा चुका है उन को पुरस्कृत नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा में निर्देशित किया कि यदि आगामी सोमवार तक 70 प्रतिशत निराकरण नहीं किया तो उन अधिकारियों का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में लंबित शिकायतों के निराकरण की विशेष रूप से समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में निराकरण में रुचि नहीं ली जा रही है जो की अत्यंत आपत्तिजनक है। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के 27 उपयंत्रियो, 4 सहायक यंत्री एवं इतने ही कार्यपालन यांत्रियों के होते हुए शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है जो कि अत्यंत खेदजनक है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी यदि एक-एक शिकायत भी प्रतिदिन निराकृत करते हैं तो भी विद्युत वितरण कंपनी की शत प्रतिशत शिकायतों का हल हो जाएगा। नगरीय विकास की समीक्षा में निगमायुक्त के पास सर्वाधिक संख्या में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायत पाई गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री भूरिया की सराहना की गई परंतु सामाजिक न्याय कृषि उपसंचालक के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की गई।

संचालक श्री चौरसिया को निर्देशित किया गया कि वे जब भी क्षेत्र में भ्रमण पर जाएं तो संबंधित एसडीएम को सूचित करें। श्री चौरसिया अपनी भ्रमण डायरी अग्रिम रूप से कलेक्टर को प्रस्तुत करें। एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री अतुल मुले एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया द्वारा कार्य में रुचि नहीं दिए जाने पर सख्त नाराजगी कलेक्टर द्वारा व्यक्त की गई, उनको कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने बैठक में हर घर तिरंगा अभियान की भी समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अपने घरों पर तिरंगा लगाए। वेबसाइट पर तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड करें। निगमायुक्त को निर्देशित किया गया कि वह शहर की निचली बस्तियों में भी पहुंचे वहां देखे हर एक घर पर तिरंगा लगे, जो व्यक्ति तिरंगा क्रय कर पाने में असमर्थ हैं उनको तिरंगा उपलब्ध कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}