ठेकेदार की लापरवाही से बापच्या गाव के ग्रामीण हो रहे परेशान

ठेकेदार की लापरवाही से बापच्या गाव के ग्रामीण हो रहे परेशान
भुवनेश्वर बोरना
शामगढ़- गांव बापच्या में गंदे पानी का जल भराव से ग्रामीण और पड़ोसी रोज हो रहे परेशान नालियों के गंदे पानी के कारण डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारियों का पनपना निश्चित हो गया है जिनके डर से पड़ोसियों को रोजाना जल भराव के कारण नई-नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । रोज आने जाने वाले व्यक्तियों को भी इसका भारी जोखिम उठाना पड़ता है । सबसे ज्यादा समस्या स्कूल के बच्चों को डेली स्कूल आने-जाने में हो रही है । बनी से बापच्या तक सड़क निर्माण का कार्य अभी प्रगति पर चल रहा है जिसमें आरसीसी रोड घनश्याम पिता कालूराम बोरना के घर के वही संपूर्ण कर दी गई। जिससे नालियों की गंदगी और दूषित जल उनके घर के सामने ही भरा रहता है । कहीं बार ठेकेदार और गांव के सरपंच को भी इसके बारे में सूचना दी गई । लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई ठोस निराकरण नहीं निकला और नहीं कोई त्वरित कार्यवाही की गई।