शामगढ़मंदसौर जिला

भारत संकल्प का देश, सनातन संस्कृति को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य -सांसद गुप्ता

***************************

 71 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

शामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष पर भाविप शामगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुवा

सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर सांसद सुधीर गुप्ता नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डग वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल राठौर गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी बलवंत सिंह पवार मंडल अध्यक्ष धीरज सघवी रणजीत सिंह चौहान एवं भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने साथ विधिवत रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।

सांसद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत विकास परिषद संकल्पों पर आधारित संस्था है। यह संकल्प के साथ सेवा कार्य करती है देश की आजादी के साथ ही क्लब संस्कृति से ऊपर उठकर एक ऐसी संस्था की आवश्यकता पड़ी जो पीड़ित मानव सेवा के लिए तैयार रहें भारत विकास परिषद् का गठन उस समय हुवा और उसके साथ ही पूरे भारत में अपने सेवा प्रकल्प एवं अभिनव प्रयासों से जानी जाती है। और सेवा प्रकल्प चलाती है आज नगर अध्यक्ष कविता यादव के जन्मदिन के उपलक्ष पर भारत विकास परिषद ने संकल्प लिया और पीड़ित मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जो प्रशंसनीय है मैं परिषद को बधाई शुभकामना देना चाहता हूं और समस्त नगरवासियों को स्वतंत्र दिवस की बधाई देता हूं रक्त दाताओं को धन्यवाद देता हूं।

इसके अलावा मंत्री हरदीप सिंह ने भी भारत विकास परिषद की प्रशंसा की और रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया परिषद के सदस्यों ने सभी नेताओं को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंदलिया ने आभार प्रकट किया 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}