सीतामऊ पुलिस द्वारा टाँप 10 लिस्टेड व ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

********************************
सीतामऊ पुलिस टीम व S.T.F. उज्जैन की टीम की संयुक्त कार्यवाही
सीतामऊ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा गठित विशेष टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी मानसिंह पिता लालसिंह सौधिया राजपुत उम्र 25 साल निवासी बोरखेड़ी जागीर थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को आलोट से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है
आरोपी मानसिंह शातिर प्रवृत्ति होकर पिछले 06 माह से थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 565/22 धारा 366,376(2)एन,342,506,109 भादवि मे बैंगलोर मे फरारी काट रहा था तथा 02 दिवस पूर्व ही मध्यप्रदेश आया था जिसे थाना सीतामऊ टीम व S.T.F. टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हूऐ गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी मानसिंह पर 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है ।
सराहनीय कार्य – DSP दिपिका शिंदे (STF) , निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी , उनि देवेन्द्र कुशवाह (STF) . प्रआर रामाखत्यार, प्रआर राजपाल सिंह राठोर , प्रआर योगेश यादव , प्रआर शम्भुलाल ,प्रआर रईस हुसैन, आऱक्षक महेन्द्र , सैनिक नरेन्द्र सिंह चौहान, सैनिक गोपालसिंह।