27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति… सरकारी टीचर के घर में मिला खजाना

27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…
सरकारी टीचर के घर में मिला खजाना
मध्यप्रदेश में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार (5 फरवरी) को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर शिक्षक पर कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू की टीम ने शिवपुरी जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि इसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य संपत्ति शामिल है। भदौरिया भौंती थाने की जमीन पर कब्जे का केस तीन महीने पहले ही हारे हैं। उन्होंने जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में दावा किया था।
सहायक शिक्षक भदौरिया के घर से छापे में टीम को एक रिहाइशी मकान और 11 दुकानें (अनुमानित कीमत- 1 करोड़ 70 लाख रुपए), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए), 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री (अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए) के बारे में पता चला है।
ईओडब्ल्यू के मुताबिक सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सर्विस पीरियड में लगभग 38 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं, लेकिन छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए है। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है। छापे के दौरान 44 भू-अधिकार पुस्तिकाएं और 12 बैंक पासबुक मिली हैं।
15 से अधिक आपराधिक मामले
आरोपों को लेकर जब टीचर सुरेश सिंह भदौरिया को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए. शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि शिक्षक सहित उनके बेटे शैलेंद्र, अर्जुन और पत्नी प्रभा के नाम सौ बीघा से अधिक जमीन दर्ज है. जिसकी वैल्यू शिक्षक की आमदनी से अधिक है. शिक्षक पर 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें हरिजन एक्ट तक के मामले दर्ज है.