मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का शुभांरभ, टेचिंग ग्राउण्ड में वृक्षापोरण किया

****************************
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ:- म0प्र0 शासन के निर्देशाानुसार आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का शुभांरभ टेचिंग ग्राउण्ड में वृक्षापोरण किया गया तथा कार्यालय नगर परिषद भवन पर शिफाफलकम (स्मारक) पट्टिका अनवारण, कार्यालय भवन पर झंडा वंदन श्रीमति शर्मिला प्रकाश सेन कछावा द्वारा किया गया है तदोपरान्त मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अध्यक्ष नगर परिषद मल्हारगढ द्वारा शपथ दिलाई गई है इस अवसर पर सभापति खुमानसिंह सौलंकी,विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल,मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरती गरवाल,सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली,हरिश साहू,पार्षद प्रतिनिधि विजय राठौर,नगर भाजपा अध्यक्ष आशिष विजयवर्गीय,विधायक प्रतिनिधि रमेशचन्द्र विजयवर्गीय,योगेश कछावा,जितेन्द्र गेहलोत,निकाय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।