भगवा ध्वज लहराते डीजे की धुन के साथ भोलेनाथ के जयकारे के साथ अंचल क्षेत्र सहित नगर से निकली भव्य कावड़ यात्रा
**********”**************
कावड़ यात्रा में महिलाओ एवं युवतियों ने लिया बड़ चढ़ कर लिया धर्म लाभ
सीतामऊ। सोमवार को श्रावण माह में के दिनों भोलेनाथ की आराधना की धूम छाई हुई है श्रावण माह में शिवालयों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक कीर्तन भजन किए जा रहे हैं इसी तारकम्य में 7 अगस्त को ग्रामीण एवं नगर से कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकली साथ ही भगवा सेना के तत्वाधान में भी कोटेश्वर महादेव की कावड़ यात्रा आयोजित की गई जिसमें ढंढेडा साँसरी पिपलिया सादुलगढ़ ईशाकपुर राजनगर सेदरामाता पोटलिया दलावदा सहित अन्य गांव के शिव भक्तों ने भाग लिया
कावड़ यात्रा को लेकर भगवा सेना के जिला अध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया ने बताया कि भगवा सेना के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार श्रावण सोमवार में पाँच वर्ष से लगातार कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर साल की तरह ग्रामीणों के शिव भक्तो का उत्साह देखने को मिल रहा है कावड़ यात्रा का जगह-जगह शिव भक्तों ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया कावड़ यात्रा प्रात 9 बजे प्रारंभ होकर 2 बजे कोटेश्वर महादेव पहुंची जहां कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया कावड़ यात्रा में भगवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा के साथ हजारो की सँख्या में कावड़ियों में भूत भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया एवं अन्य धार्मिक आयोजन हुए भाग लेने वाले सभी भक्तों के लिए भगवा सेना द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया आयोजन के सुचारू संचालक हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा डीजे की धुनों पर युवा तरुणाई नाचते झुमते चल रहे थे भगवा ध्वजाओ से कावड़ यात्रा लहरा रही थी।
दूसरी और हिंदू संगठन द्वारा नगर में समरसता कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जो नगर की आराध्य देवी मां मोड़ी माता जी से प्रारंभ होकर 8 किलो मीटर दूर कोटेश्वर महादेव पहुंची जहां जलाभिषेक एवं अन्य धार्मिक आयोजन हुए कावड़ यात्रा में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर धर्म लाभ उठाया जगह-जगह पुष्प वर्षाओ से स्वागत किया नगर परिषद द्वारा सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की गई स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने भी इस भव्य आयोजन के सुचारू संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई साथ ही राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने स्वागत सत्कार किया क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह महुवा मण्डल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा के नेतृत्व में कावड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार किया वहीं कांग्रेसजनों ने ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार के नेतृत्व में स्वागत किया राधा बावड़ी हनुमान समिति द्वारा कावड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी जिसका यात्रियों ने प्रसादी के रूप में ग्रहण किया एवं धर्म लाभ उठाया।
स्वागत की बेला में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा उपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला जनपद सदस्य सभापति कन्हैयालाल राठौर कांजी जनपद सदस्य प्रति निधि धनसुख पाटीदार राहुल पाटीदार अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटू परमार मुकेश चोरड़िया घनश्याम राठौर दिलीप आजना सरपंच मंगूसिंह गुर्जर पोटलिया सहित कार्यकर्ता थे।