प्रदेश के बजट में 33 करोड़ के फ्लाय ओव्हर ब्रिज की सौगात, ब्रिज की सौगात से किसान, व्यापारी, महिलाये ओर बच्चो में खुशी का माहौल

ख़बर का असर…..
मौत के चौराहे पर अब नही होगी किसी की अकाल मौत
बुधवार को मिली सौगात से गणेश जी को चढ़ाये लड्डू का प्रसाद
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा) मध्यप्रदेश के बजट में प्रदेश के वित्तमंत्री, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया जिसमे नगर की सबसे बड़ी समस्या को हल कर दिया । लगातार हो रही मौतो को लेकर हमारे द्वारा खबरों के माध्यम से नगर की आवाज उठाई जा रही थी जिस पर संज्ञान लेते प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने 33 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाय ओव्हर ब्रिज की सौगात नगरवासियों को दी है । गौरतलब है कि मल्हारगढ नगर की उपलब्धियों को गिनाए तो शब्द भी कम पड़ जायेगे । क्षेत्र से विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने नगर मे इतनी उपलब्धिया दी है कि राशि को उंगलियों पर नही गिना जा सकता । इन सब के बीच मल्हारगढ नगर को दो भागों में विभाजित करने वाला हाइवे नगर के बीच से निकलता है जहाँ आये दिन हादसे होते रहते है न जाने कितने कुल के दीपक को इस हाइवे ने बुझा दिया । नगर की जनता ने न जाने कितनी मौतों को यहाँ देखा है । नगरवासियों की मांग को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने गंभीरता से लिया और मल्हारगढ़ में 33 करोड़ के फ्लाय ओव्हर ब्रिज की सौगात दी । करीब 2000 स्कूली बच्चों, नगर के किसानों, व्यापारियों, महिलाओ ओर बुजुर्गो में ब्रिज की सौगात मिलने पर खुशी का माहौल है । ब्रिज बनने के बाद एक्सीडेंट का खतरा कम हो जाएगा । सड़क पर करने में आसानी होगी । नगरवासियों का कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज के रूप में अब तक का सबसे बड़ा उपहार दिया है । मौत के इस चौराहे पर अब नही होगी किसी की अकाल मौत ।
एक नज़र मल्हारगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री श्री देवडा कि सौगातें-