भगोर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य श्री शिवमहापुराण कथा की पूर्णाहुति

महाप्रसादी वितरण होगा, शाम 7 बजे से होगी भव्य भजन संध्या
भगोर – भृगु बाबा की पावन नगरी ग्राम भगोर में मां चम्बल नदी के किनारे चमत्कारिक श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पूरे क्षेत्र में एक आस्था का केंद्र है जो भक्त सच्ची श्रद्धा भाव से यहां पूजा अर्चना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति भगोर के तत्वाधान में 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह 9 बजे से उज्जैन के आचार्य द्वारा श्री निलकंठेश्वर महादेव का महारुद्रअभिषेक होगा और परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत डा. मिथलेश जी नागर के मुखारविंद से चल रही सात दिवसीय भव्य श्री महाशिवपुराण कथा की पूर्णाहूति और हवन होगा,दोपहर 1 बजे महाप्रसादी वितरण होगी, 8 मार्च को शाम को 7 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है भजन संध्या में मुंबई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मेघा चौहान भजनों की प्रस्तुति देगी, दिल्ली और इंदौर की प्रसिद्ध झांकियां भी रहेंगी।।
श्री नीलकंठेश्वर महादेव समिति के सदस्य भाजपा मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी,सरपंच जरेलाल डांगी, पंडित कृष्ण वल्लभ शर्मा ने इस सात दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव के सफल आयोजन का समापन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हो रहा हे पूरे आयोजन का उमंग और उल्लास के साथ आनंद ले तथा भोले बाबा की कृपा प्राप्त करे,इस महापर्व पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महाप्रसादी व रात्रि में होने जा रही भव्य भजन संध्या में भी पधारने का निवेदन किया है