नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
कांग्रेस इस बार 150 से अधिक सीटें जीतेगी – सज्जन सिंह वर्मा
*********************************
ब्लॉक कांग्रेस जावद व रतनगढ़ के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का नयागांव में हुआ ढोल, नगाड़ों व भव्य आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
नीमच। अल्प प्रवास पर नीमच पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नयागांव पहुंचने पर जावद चौराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नीमच राकेश अहीर की प्रमुख उपस्थिति में गोरी लाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष नयागांव, सेक्टर अध्यक्ष नयागांव घनश्याम पुरोहित, जिला महामंत्री गोपाल शर्मा , जिला महामंत्री विजय राठौड़, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अठाना, जिला महामंत्री राजेश राठौर, पप्पू बना जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजमल शर्मा, कमलेश धाकड़, अजय जयसवाल ब्लॉक महामंत्री, गुलाब सिंह राठौर, मनोहर शर्मा,जगदीश जी धाकड़,ओम धाकड़ ,साजन राठौर, इरफान भाई , मोसिन भाई, साजिद मंसूरी, दिनेश गायरी,यश राठौर ,अबरार बैटरी, सुनील राठौर, मुकेश गाड़ी लोहार, पप्पू गाड़ी लोहार, राहुल शर्मा ट्रांसपोर्ट, बाबूलाल गाड़ी लोहार ,मनोहर जी लड्ढा, महासचिव आमीन मेवाती, दिनेश बैरागी, रामदयाल माली जिला महामंत्री, शौकीन पटेल, लाला राठौर, भगत राठौर , कमलेश पंचोली पूर्व पार्षद जावद ,पवन संघवी जावद, विजय तिवारी, मनोज झरीया जावद ,महेंद्र सिंह सिसोदिया, महेश चौधरी , महेश वर्मा , ललित बाटक्या अठाना लासुर विनोद रावल राजू पाटीदार, रवि धनगर, सलीम बागरेड़, विष्णु चौधरी, धन राम मालवीय, देवकिशन लोहार, पप्पू लाल मालवीय ,किशन बेस, कैलाश शर्मा ,हरिशंकर ,अजीत सिंह विधानसभा उपभोक्ता संरक्षण अध्यक्ष ताहिर खान केसरपुरा, गौतम सिंह जाट, मान सिंह जाट, लोकेश धाकड़ कानका, डाड़मचंद्र नागदा पूर्व जनपद सदस्य मोरवन राहुल जाट, फतेह सिंह, शिव श्रीमाल, घंसुडी बापुलाल नागदा, जिला सचिव रतनगढ़ मनोहर लडा, उपरेड़ा शिव पाटीदार पूर्व सरपंच, बरखेड़ा कामलीया नरेश पाटीदार, सरपंच सुवाखेड़ा अम्रत यादव, जिला महामंत्री छात्र अध्यक्ष गजेंद्र जोशी, शोभाराम नायक पूर्व सरपंच, राजेंद्र शर्मा सरवानिया महाराज, कंवरलाल पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष, अशोक राठौड़ जिला महामंत्री जगदीश राठौर जिला महामंत्री आदि के द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह जी वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को 101 किलो वजनी फूलों की माला पहनाई गई। ढोल ढमाकों के साथ भव्य अगवानी की गई। स्वागत से अभिभूत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार व कांग्रेस कार्यकर्ताओ से चर्चा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा की हम 150 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटना है। हमे गद्दारों से लड़ना है । प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने पोलिंग बूथ की जिताने की जिम्मेदारी लेकर कार्य करे। आमजनता, किसान सहित हर वर्ग भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुका है। वर्ष 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस को जनता ने जिताया था, पर भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर , लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर कांग्रेस के गद्दार विधायको को खरीद कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी। इस बार जनता इन चोरों को कोई मौका नहीं देगी। भाजपा को आने वाले चुनाव में जनता बुरी तरह से हराएगी। पूर्व मंत्री श्री वर्मा नयागांव से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। निंबाहेड़ा में होटल राज पैलेस पर कांग्रेस नेता छोटी सादड़ी के उप प्रधान विक्रम जी आंजना के नेतृत्व में पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। यहां नेताओं व कार्यकर्ताओ का सहभोज हुआ। यहां से वे श्री सांवरिया सेठ जी व वहां से डबोक एयरपोर्ट के लिए निकले।
दो दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ किया नीमच में प्रवेशपूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का काफिला दो दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ नीमच में प्रवेश हुआ। यहां से वे जावद होते हुए नयागांव पहुंचे i जहां से भी पूर्व मंत्री का काफिला गुजरा वाहनों की संख्या बढ़ती गई जो डबोक तक साथ रही। इसके पूर्व नीमच में आने से पूर्व , आने के बाद व यहां से नयागांव पहुंचने तक जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।