अपराधरीवा

जयमाला के दौरान दूल्‍हे के जीजा ने चलाई गोली, बहन की शादी में बाल-बाल बचे बालाघाट के लांंजी टीआई, भाई को लगी गोली

 

रीवा। रविवार एवं सोमवार की दरम्यानी रात तकरीबन 2 बजे वैवाहिक कार्यक्रम के जयमाला के दौरान गोली चालन की घटना प्रकाश में आई है। उक्त शूटआउट में जहां बालाघाट जिले में बतौर लांंजी थाना प्रभारी सेवा दे रहे राम सिंह पटेल बाल बाल बच गए हैं। गोली चलाने वाला व्यक्ति खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

ऑपरेशन के बाद उनके हालात में सुधार

उनके भाई को दो गोलियां लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए शहर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सोमवार की देर दोपहर ऑपरेशन के बाद उनके हालात में सुधार हो रहा है।

उपचार रीवा के निजी अस्पताल में करवाया गया

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि घटना रीवा के चोरहटा बाइपास स्थित दीपज्योति मैरिज गार्डन में रात 2 बजे हुई। घटना के बाद टीआई के घायल भाई को इलाज के लिए उपचार रीवा के निजी अस्पताल में करवाया गया है।

गाड़ी में टक्कर से बाद शुरू हुआ विवाद

निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से सतना जिले के रामपुर बघेलान में पतुलकी निवासी है।

उनकी बहन की शादी रीवा के दीप ज्योति मैरिज गार्डन में थी। कल देर रात आमेर से बारात आई थी।

जय माला की रस्म अदा की जा रही थी। तभी बारात में शामिल एक व्यक्ति ने गाड़ी को टक्कर मार दी।

इसी बात को लेकर निरीक्षक के चचेरे भाई विक्रम सिंह की बहस हो गई।

यही बन गया विवाद की जड़।

निरीक्षक राम सिंह के मुताबिक जब वे मौके पर बीच बचाव कराने के लिए पहुंचे तो आरोपी भड़क गया।

निरीक्षक के ऊपर फायर कर दिया। राम सिंह बच गए, लेकिन भाई विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।

चोरहटा थाना प्रभारी बोले-जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बारात में मौजूद लोगों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई।आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घायल की हालत स्थिर है। वैवाहिक समारोह के दौरान घटना हुई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही

वैवाहिक कार्यक्रम में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। मौके पर मौजूद निरीक्षक राम सिंह पटेल ने कुछ नाम बताए हैं जिनके द्वारा घटना करीत की गई है उनकी तलाश की जा रही है।

-विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}