
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
भाजपा जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम् राठौड़ ताल ने बताया कि ग्राम टुंगनी (ताल)में किसानों के यहां चोरी की समस्याओं को लेकर ग्रामीण जनों ने धरना प्रदर्शन किया जिसकी मुझे कार्यकर्ता द्वारा सुचना मिलने पर मैं स्वयं वहां पर पहुंच कर ताल तहसीलदार महोदय ताल थाना प्रभारी महोदय से बात कर किसानों की चोरी समस्या को ले कर बात कर 48 घंटे में जो जो चोरी हुईं उन सब सामग्री को ले कर और चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का एवं रात्रि कालीन गस्त हर गांव में हो जिससे चोरियों परअंकुश लगे ।पुलिस द्वारा अश्वासन दिया उसके पश्चात धरने को समाप्त किया।