मंदसौर जिलासीतामऊ
7 अगस्त को मोड़ी माताजी मंदिर से समरसता संकल्प कावड़ यात्रा

************************
सीतामऊ। हिंदू समाज में समरसता के भाव मजबूत करने हेतु समरसता संकल्प कावड़ यात्रा का आयोजन 7 अगस्त 2023 सोमवार को प्रातः 9:00 बजे श्री मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण से ढोल धमाके और बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ कोड़ीयाझर कोटेश्वर महादेव पहुंचेगी जहां पर बाबा कोटेश्वर महादेव का भक्तजन जलाभिषेक कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।