समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

जल जीवन मिशन के कार्य से परेशान ग्रामीण,10 माह बीत गए अधूरा छोड़ भाग गया ठेकेदार, जवाबदार बेपरवाह

 

जगह-जगह खोद दिए गड्डे नही भरवा रहे, यहाँ तक की तोड़ दी अनेको जगह पंचायतो की सड़के,

बंशीदास बैरागी मगराना

मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत इन दिनों ग्रामीण अंचल में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा हे शासन की योजना हे हर घर तक स्वच्छ जल पहुचाना और कार्य भी चल रहा हे लेकिन जल जीवन मिशन के जो अधिकारी कर्मचारी इस कार्य को भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हे जिससे शासन को लाखो करोड़ो का नुकसान होगा, इनके ठेकेदार के द्वारा कोई भी कार्य तकनिकी स्वीकृति के आधार पर नही किया गया हे जिसकी शिकायत भी कई बार ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन जवाबदार के कान में जूं तक रेंगती ।

मामला हे मल्हारगढ़ तहसील के बिल्लौद गांव का जंहा बाहर का कोई राजस्थानी ठेकेदार के द्वारा लाइन डाली गई जिसने कुछ इस तरीके से कार्य किया जो की एक भी सही नही था जिसका कार्य भी शुरुवात में ही जनपद सदस्य प्रतिनिधि विकास जैन ने रुकवा दिया था लेकिन विभाग के अधिकारी प्रोजेक्ट मेनेजर रत्नेश जी ने आकर कार्य को पुनः शुरू करवाया और विश्वास दिलाया की कार्य को पूरी गुणवत्ता से किया जाएगा लेकिन इन विभागीय अधिकारियो की मिली भगत से कार्य गुणवत्ता विहीन हुवा जगह जगह पंचायत द्वारा कुछ माह पहले बनाई हुई सीसी सड़क पूर्ण रूप से तोड़ दी, तो कई जगह पंचायत की नल जल लाईन ही खोद दी यहाँ तक की नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग पर तो नालिया ही तोड़ दी जिससे नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा हे जिससे रहवासी के साथ साथ यात्री भी परेशान हो रहे हे।

इनके ठेकेदार न किसकी सुनते हे और मन माफिक कार्य करते हे और तो और इनके अधिकारी इन पर इतने मेहरबान हे की एक गांव का कार्य तो पूर्ण ही नही हुवा और उस ठेकेदार को दूसरा गांव को खोदने भेज दिया गया जिससे लगता हे ठेकेदारो से प्रोजेक्ट मेंनेजर की भी सांठ गांठ हे जो की ठेकेदार मन माफिक कार्य करके शाशन को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हे।

इनके एक अधिकारी प्रोजेक्ट मेनेजर रत्नेश जी को जब भी कॉल करे उठाते नही और उठाते तो बोल देते हे की जल्दी कार्य करवा देंगे ऐसा सुनते सुनते भी महीनो बीत गए और ठेकेदार को बिल्लौद का अधूरा कार्य छुड़वा कर अन्यत्र गांव का कार्य करने भेक दिया जेसे भी ग्रामीण जन को काफी दिक्कत हो रही हे।

छोड़ दिए बड़े बड़े पत्थर – ठेकेदार द्वारा जब सी सी सड़क तोड़ी जा रही थी तब सड़क पर कट लगाकर तोड़ना थी लेकिन कट में रश्म अदायगी की गई थी जिससे सड़क पर बड़े बड़े पत्थर टूट कर निकले और ठेकेदार ने पत्थरो से ही गड्डो को भर दिया यही नही बड़े बड़े पत्थरो को सड़क किनारे ही छोड़ दिया जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही लेकिन जवाबदारो के कानो में जू तक नही रेंगती।

बरसात में होगी समस्या:- गांव की सभी सी सी सड़क पूर्ण रुप से तोड़ दी और अब पता नही कब बनेगी जिससे बरसात में कीचड़ ही कीचड़ गांव की स्वच्छ गलियो में हो जाएगा इन महाशय ने गांव के गलियो में बीचोबीच लाइन डालने के बजाय नालियो की और लाइन डाली जिससे सभी नालिया टूट गई जिससे नालियो का पानी भी घरो में घुसेगा

क्या कहते रहवासी :-

बलराम सेन :- 1 साल से नल जल के नाम से सड़क खोद दी और अब सही नही कर रहे हे जिससे गड्डो में बच्चे गीर रहे हे और काम भी पिछले कई महीनो से बन्द पड़ा अब कोई ध्यान नही दे रहा हे कार्यवाही होनी चाहिए।*_

राकेश भाटी – जल जीवन मिशन वालो ने पिछले कई महीनो से सीसी सड़क खोद दी लेकिन न तो नल कनेक्शन दिए और नही सड़क सही की बस बनी हुई सड़को को तोड़ कर चले गए और नालिया भी तोड़ दी जिसके कारण पानी निकासी नही नही हो रही तो कीचड़ हो रहा हे जिससे मच्छर पनप रहे हे।

विकास जैन (सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत मल्हारगढ़) ठेकेदार और जल जीवन मिशन की कम्पनी के कर्मचारियों की मनमानी चल रही आधा अधूरा काम छोड़कर चले गए जिससे ग्रामवासी परेशान हो रहे हे कम्पनी के प्रोजेक्ट मेनेजर को भी बार बार अवगत करवाया गया लेकिन मनमानी पर उतरे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}